एक्सप्लोरर
पवित्रा पुनिया की 10 सबसे खूबसूरत तस्वीरें, अदाओं से फैंस के दिलों को कर देती हैं घायल
Pavitra’s Stunning Looks: टीवी एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया अपनी खूबसूरती और स्टाइलिश लुक्स के लिए जानी जाती हैं. उनकी हर तस्वीर में उनका ग्लैमरस अंदाज़ और कॉन्फिडेंस झलकता है.
टीवी की दुनिया की मशहूर एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया अपनी खूबसूरती, अंदाज़ और दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने कई पॉपुलर शोज़ में अपनी एक्टिंग से खास पहचान बनाई है. पवित्रा न सिर्फ ऑन-स्क्रीन बल्कि रियल लाइफ में भी अपने ग्लैमरस लुक्स से लोगों को दीवाना बना देती हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं, जहां फैंस उनके हर नए लुक की तारीफ करते नहीं थकते.
1/10

पवित्रा पूनिया का यह लुक एक शानदार ट्रेडिशनल ब्राइडल अवतार है. उन्होंने लाल रंग का लहंगा पहना है, जिस पर ज़री और गोटा पट्टी का काम किया गया है. लहंगे के साथ मैचिंग वेलवेट का दुपट्टा है, जिसकी बॉर्डर पर हैवी एम्ब्रॉइडरी है. इस लुक की जान उनकी हैवी ट्रेडिशनल ज्वेलरी है: एक चोकर नेकलेस, बड़े झुमके, माथा पट्टी, नोज रिंग, और दोनों हाथों में कई कड़े. उन्होंने अपने बालों का स्लीक बन बनाया है और डार्क लिपस्टिक के साथ ड्रामाटिक मेकअप रखा है.
2/10

पवित्रा का यह लुक पिंक और येलो रंग का एक क्लासी एथनिक फ्यूजन आउटफिट है. उन्होंने रानी पिंक रंग की पेपलम कुर्ती पहनी है, जिस पर गोल्डन धागों की ज़री और कढ़ाई की गई है. कुर्ती की हेमलाइन अनईवन है, जिसे उन्होंने पीले रंग के लहंगे के साथ स्टाइल किया है. एक्सेसरीज़ के लिए, उन्होंने एक हैवी गोल्ड नेकलेस और एक हाथ में मोटी चूड़ियों का सेट पहना है, जो इस लुक को रॉयल टच दे रहा है. खुले, वेवी बाल और डीप पिंक लिपस्टिक उनके पूरे लुक को कंप्लीट कर रहे हैं.
Published at : 22 Oct 2025 03:05 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड


























