एक्सप्लोरर
न तारक मेहता का उल्टा चश्मा, न क्योंकि सास भी कभी बहू थी, ये है सबसे लंबे समय तक चलने वाला शो
सालों तक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और बाकी शोज ने लोगों का दिल जीता है. लेकिन क्या आपको पता है की सबसे ज्यादा समय तक चलने वाला शो आखिर कौन सा है?

भारतीय टीवी इंडस्ट्री पिछले कई सालों से लोगों का मनोरंजन कर रही है. हर साल कई नए शोज़ आते हैं और दर्शकों को पसंद भी आते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इतने सालों से चलने के बावजूद तारक मेहता का उल्टा चश्मा सबसे लंबा चलने वाला शो नहीं है? यहां तक कि स्मृति ईरानी का मशहूर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ भी इस लिस्ट में सबसे ऊपर नहीं है.
1/8

तारक मेहता का उल्टा चश्मा- हाल ही में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने 17 साल पूरे कर लिए. इस शो में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी लोगों को खूब हंसाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इतने सालों से चलने के बावजूद ये शो सबसे लंबा चलने वाला शो नहीं है? यहां तक कि स्मृति ईरानी का मशहूर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ भी इस लिस्ट में सबसे ऊपर नहीं है.
2/8

क्राइम पेट्रोल (21 साल)- सभी टीवी शोज़ में ‘क्राइम पेट्रोल’ सबसे ज्यादा समय तक चलने वाला शो रहा है. यह 9 मई 2003 को शुरू हुआ था और पूरे 21 साल चला. इसका आखिरी एपिसोड 2023 में आया था. इस शो को अनूप सोनी ने होस्ट किया था.
3/8

सीआईडी (20 साल)- ‘सीआईडी’ टीवी का दूसरा सबसे लंबा चलने वाला शो है. यह शो 1998 में शुरू हुआ था और 2018 में खत्म हुआ. इसके 1,547 से ज्यादा एपिसोड आए थे. हाल ही में इसका नया सीज़न भी देखने को मिला है.
4/8

ये रिश्ता क्या कहलाता है (16 साल)- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ साल 2009 में शुरू हुआ थ. इस शो में पहले हिना खान और करण मेहरा लीड रोल में थे. कई बार कहानी बदली और नए चेहरे आए, लेकिन शो आज भी लोगों को पसंद आ रहा है. फिलहाल इसमें रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला लीड रोल में हैं.
5/8

सावधान इंडिया (12 साल)- ‘सावधान इंडिया’ 2012 में शुरू हुआ था और इसका आखिरी एपिसोड 2024 में आया. यह एक क्राइम शो था जो 12 साल तक चला. इसे कई लोगों ने होस्ट किया, जैसे आशुतोष राणा, टिस्का चोपड़ा, सुशांत सिंह, गौरव चोपड़ा और भी कई.
6/8

कुमकुम भाग्य (11 साल)- ‘कुमकुम भाग्य’ 2014 में शुरू हुआ था और 11 साल से लोगों का मनोरंजन कर रहा है. इस शो में कई बार कलाकार बदले गए हैं. शुरू में सृति झा और शब्बीर आहलूवालिया लीड रोल में थे. अब कहानी चौथी पीढ़ी पर है, जिसमें प्रणली राठौड़ और नामिक पॉल लीड रोल निभा रहे हैं.
7/8

भाबीजी घर पर हैं! (10 साल)- 2015 में भाबीजी घर पर हैं! शुरू हुआ था. यह कॉमेडी शो 10 साल से लोगों को हंसा रहा है. इसकी कहानी दो पड़ोसियों की है, जो एक-दूसरे की बीवी को पसंद करते हैं.
8/8

क्योंकि सास भी कभी बहू थी (8 साल)- ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ 8 साल तक चला था. इस शो से स्मृति ईरानी, अमर उपाध्याय, हितेन तेजवानी और कई कलाकार बहुत मशहूर हो गए थे.
Published at : 23 Jul 2025 09:16 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
टेलीविजन
क्रिकेट