एक्सप्लोरर
'तुलसी' की बेटी 'परिधि विरानी' के बारे में ये बातें नहीं जानते होंगे आप, इन शोज में बिखेर चुकी हैं जलवा
एकता कपूर के शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 का प्रीमियर हो चुका है. ऐसे में कई नए कलाकारों की भी शो में एंट्री हुई है. इन दिनों दर्शकों की सबसे ज्यादा जिस पर नजर है वो हैं परिधि विरानी.
तुलसी और मिहिर की बेटी है परिधि विरानी. शो में हाल ही में परिधि के अफेयर के बारे में दिखाया गया है, जिसे जानकर विरानी परिवार काफी हैरान हो गया.
1/7

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में परिधि विरानी की भूमिका में शगुन शर्मा नजर आ रही हैं. इस शो से पहले भी शगुन कई और शोज में नजर आ चुकी हैं.
2/7

क्योंकि सास भी कभी बहू थी से पहले शगुन शर्मा को सोनी टीवी के शो इश्क पर जोर नहीं में देखा जा चुका है. इस शो में एक्ट्रेस ने सोनाली मल्होत्रा की भूमिका निभाई थी.
3/7

इसके अलावा शगुन को कलर्स चैनल के शो हरफूल मोहिनी में मोहिनी विजयन की भूमिका निभाते हुए देखा जा चुका है. अब इस शो को आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
4/7

ससुराल गेंदा फूल 2 में शगुन शर्मा को तान्या अवस्थी के किरदार में देखा गया था. इस शो में एक्ट्रेस को काफी पसंद किया गया था.
5/7

इसके अलावा तू आशिकी में शगुन को ऋचा चड्ढा की भूमिका में देखा जा चुका है. विवियन डीसेना भी इस शो में नजर आए थे. अब भी इस शो को हॉटस्टार पर देखा जा सकता है.
6/7

शगुन शर्मा को कुछ रंग प्यार के ऐसे भी में खुशी की भूमिका में देखा गया था. इस शो को अब भी आप सोनी लिव पर देख सकते हैं.
7/7

इसके अलावा शगुन शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोवर्स हैं.
Published at : 02 Aug 2025 12:20 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























