एक्सप्लोरर
‘करिश्मा का करिश्मा’ फेम Jhanak Shukla ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से की सगाई, बेहद सिंपल लुक में आईं नजर
Karishma Ka Karishma Actress Jhanak Shukla Engagement: फेमस चाइल्ड आर्टिस्ट झनक शुक्ला ने सगाई कर ली है. एक्ट्रेस ने अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर इसकी अनाउंसमेंट की है.
‘करिश्मा का करिश्मा’ फेम झनक शुक्ला ने की सगाई (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम/Jhanak Shukla)
1/8

‘करिश्मा का करिश्मा’ में करिश्मा का रोल करने वाली चाइल्ड आर्टिस्ट झनक शुक्ला (Jhanak Shukla) ने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर गुडन्यूज शेयर की है.
2/8

हाल ही में, झनक शुक्ला ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड स्वप्निल सूर्यवंशी (Swapnil Suryawanshi) से सगाई कर ली है.
3/8

झनक शुक्ला ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में एक साथ बेहद प्यारा लग रहा है.
4/8

झनक और स्वप्निल ने अपने रोका सेरेमनी को धूमधाम से मनाने की बजाय फैमिली के साथ सेलिब्रेट करने का फैसला किया था.
5/8

झनक शुक्ला ने पिंक कलर का सलवार-सूट पहना था, जिसे येलो दुपट्टे से स्टाइल किया था. वहीं, उनके मंगेतर कुर्ता-पायजामा में नजर आए.
6/8

झनक शुक्ला ने तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा, “आखिरकार ये ऑफिशियल हुआ. रोका हो गया.” उनकी इन तस्वीरों पर सेलेब्स से लेकर फैंस बधाइयों वाले मैसेज कर रहे हैं.
7/8

बता दें कि, झनक शुक्ला फेमस टीवी एक्टर सुप्रिया शुक्ला की बेटी हैं. सुप्रिया को ‘कुंडली भाग्य’ में प्रीता की मां के रोल के लिए जाना जाता है.
8/8

वहीं, झनक शुक्ला भी ‘करिश्मा का करिश्मा’ के अलावा शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘कल हो ना हो’ में नजर आ चुकी हैं.
Published at : 09 Jan 2023 12:27 PM (IST)
और देखें






















