एक्सप्लोरर
किसी ने फ्री में मांगे ब्राइडल आउटफिट...तो किसी ने ज्वेलरी नहीं की वापस, जब डिजाइनर्स ने खोली ग्लैमर वर्ल्ड की इन हसीनाओं की पोल
TV Actress:टीवी एक्ट्रेस सुरिभ चंदना पर हाल ही में एक डिजाइनर ने ये आरोप लगाया था कि उन्होंने शादी के लिए फ्री में कपड़े मांगे. लेकिन ये पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई हसीनाएं इसमें फंस चुकी हैं.
इन हसीनाओं पर डिजाइनर्स ने लगाए आरोप
1/6

सुरभि चंदना – इस लिस्ट में सबसे पहला नाम टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना का है. जो जल्द ही शादी करने वाली है. लेकिन इसी बीच एक्ट्रेस पर एक ड्रेस डिजाइनर काफी भड़कते हुए दिखे. उन्होंने एक्ट्रेस के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर की है.
2/6

इस पोस्ट में डिजाइन ने एक्ट्रेस पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि, ये सेलिब्रिटी अपनी शादी के लिए भी फ्री में कपड़े मांग रहे हैं. अगर लोग जयपुर में बड़े लेवल पर शादी कर सकते हैं तो उन्हें कपड़ों लिए पेमेंट देने में क्या दिक्कत है. इसके साथ ही उन्होंने एक्ट्रस की चैट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया. जिसमें लिखा था कि, मैं (सुरभि) सेलिब्रिटी हूं और मुझे मेरी शादी के लिए फ्री में कपड़े चाहिए." हालांकि ये पहली बार नहीं है. इससे पहले भी कई एक्ट्रेस ऐसे विवाद में फंसी चुकी हैं. नीचे देखें लिस्ट.....
3/6

हिना खान – टीवी और बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान भी इस लिस्ट में शामिल है. एक्ट्रेस पर एक बार एक ज्वेलरी ब्रांड ने उनकी ज्लेवरी वापस ना करने का आरोप लगाते हुए उन्हें नोटिस भी भेजा था.
4/6

जिसमें उन्होंने बताया था कि हिना ने जो ज्वेलरी ली थी, उसमें से सिर्फ 2.86 लाख रुपए की ही ज्वेलरी वापसी दी, जबकि 8.25 लाख रुपए की ज्वेलरी उनके पास ही है. हालांकि एक्ट्रेस ने इन खबरों को झूठ बताया था.
5/6

शहनाज गिल और माही विज – बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल का भी नाम एक बार ऐसे विवादों में सामने आ चुका है. दरअसल जब एक्ट्रेस बिग बॉस के घऱ में थी तो उनके कपड़ों के लिए एक्ट्रेस माही विज पर एक डिजाइनर ने आरोप लगाया था कि, उन्होंने शहनाज के लिए जो कपड़े लिए थे वो वापस नहीं किए है.
6/6

अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर उन्होंने लिखा था कि, हमारी इसके बारे में बात करना जरूरी है. क्योंकि फेमस चेहरे कितने अनैतिक और निम्न मानसिकता के होते है उनमें से एक माही विज हैं. उन्होंने शहनाज गिल के लिए कुछ कपड़े हमसे मांगे थे. वहीं जब शो खत्म हुआ तो, हमने उनसे कपड़े वापिस मांगे. तब उन्होंने कुछ ड्रेस वापस कर दी और कुछ अपने पास ही रख ली.'
Published at : 01 Feb 2024 10:56 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























