एक्सप्लोरर
गोल्डन साड़ी में देवोलीना भट्टाचार्जी का ट्रेडिशनल लुक, बेटे और पति संग दुर्गा पूजा पंडाल में आईं नजर
Devoleena Durga Outing: अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी अपने पति और बच्चे के साथ दुर्गा पूजा पंडाल में नजर आईं और ट्रेडिशनल लुक मे खुशी के साथ पूजा का आनंद लिया.
अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी, जिन्हें टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया में अपने किरदार गोपी बहू के लिए खूब पॉपुलैरिटी मिली, हाल ही में अपने परिवार के साथ दुर्गा पूजा पंडाल में नजर आईं. इस खास मौके पर उन्होंने गोल्डन साड़ी पहनकर अपने ट्रेडिशनल लुक को पेश किया और पति व बेटे के साथ त्योहार का आनंद लिया.
1/7

टेलीविजन की जानी-मानी अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी, जिन्हें टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया में अपने किरदार गोपी बहू के लिए खूब पॉपुलैरिटी मिली, हाल ही में अपने पति और छोटे बेटे के साथ दुर्गा पूजा के पंडाल में पहुंचीं.
2/7

इस खास मौके पर देवोलीना ने गोल्डन कलर की ट्रेडिशनल साड़ी पहनी थी, जिसे उन्होंने बेहद सिंपल और एलिगेंट अंदाज में कैरी किया. उनके गले में गोल्डन चोकर नेकलेस, कानों में मैचिंग झुमके और माथे पर छोटी बिंदी ने उनके ट्रेडिशनल लुक को और भी खूबसूरत बना दिया.
3/7

तस्वीरों में देवोलीना की पूरी फैमिली माँ दुर्गा की ग्रैंड मूति॔ के सामने खड़ा होकर पूजा का आनंद लेते हुए नजर आया. पंडाल चारों तरफ रंग-बिरंगी सजावट, फूल-माला और रोशनी से सजा हुआ हैं, जिससे पूरे माहौल में त्योहार की रौनक और मैग्नीफिकैनट लग रही थी.
4/7

इस खास अवसर पर देवोलीना और उनका परिवार श्रद्धा और प्रेम के साथ दुर्गा मां की पूजा में लीन हैं. यह दृश्य न केवल फैमिली खुशी और आस्था को दर्शाता है, बल्कि दुर्गा पूजा की मैग्निफिसन्स, आनंद और त्योहार के रंग को भी खूबसूरती से पेश करता है.
5/7

सोशल मीडिया पर फैंस ने इस ट्रेडिशनल झलक की खूब तारीफ की और देवोलीना की साड़ी व ट्रेडिशनल लुक को खूब अप्रिशिएट किया.
6/7

देवोलीना की तसवीर देख कई यूजर्स ने लिखा कि परिवार के साथ उनका यह पंडाल हॉपिंग देखकर बहुत अच्छा लगा. यह तस्वीरें न केवल उनके फैशन सेंस को दिखाती हैं, बल्कि यह भी बताती हैं कि देवोलीना अपने फैमिली के साथ त्योहारों में कितना इंजॉय करती हैं.
7/7

देवोलीना जो टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया में गुपी बहू के किरदार से फेमस हुईं, हाल ही में फैमिली और प्रोफेशनल फ्रंट पर एक्टिव हैं. उन्होंने लाफ्टर शेफ्स 2 में भाग लिया और हाल ही मे फिल्म टाइगर ऑफ राजस्थान में नजर आई. देवोलीना अपने परिवार और करियर के बीच बैलेंस बनाए रखते हुए फैंस के बीच फेवरेट बनी हुई हैं.
Published at : 01 Oct 2025 03:39 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement























