Parliament Session: 'हमारे मित्र को मिला..', इलेक्टोरल बॉन्ड पर Akhilesh Yadav ने Congress को घेरा
Hindi News: लोकसभा में अखिलेश यादव ने कहा कि रामपुर उपचुनाव में वोटिंग के दिन, जिस दिन वोट पड़ रहा था. उस दिन हमलोगों ने देखा कि किस तरह से पुलिस और प्रशासन इस बात पर लगा हुआ था कि कोई वोटर घर से नहीं निकले. पहली बार बीजेपी वहां से चुनाव जीती थी. अखिलेश यादव ने कहा कि इलेक्शन के समय पर सभी को बराबर का स्पेस मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर दूसरे की इमेज बनाने के बजाय खराब करने पर पैसा खर्च किया जा रहा है और भाजपा इस पर करोड़ों रूपया खर्च कर रही है. इलेक्टोरल बांड...सबसे ज्यादा किसी को मिला है तो वो सत्ता में बैठे भाजपा को मिला है. उसके बाद कांग्रेस के मिला है. इलेक्टोरल बॉन्ड खर्चा कैसे कम किया जाए इस पर भी बात होनी चीहिए.


























