एक्सप्लोरर
पति निखिल संग Dalljiet Kaur का हनीमून, शॉर्ट स्कर्ट-टॉप पहने कूल दिखीं एक्ट्रेस, शेयर की फर्स्ट ऑफीशियल डेट की फोटोज
Dalljiet Kaur and Nikhil Patel Honeymoon: दलजीत कौर पति निखिल के साथ बैंकॉक हनीमून पर गई हैं. ऐसे में दोनों की ढेरों तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
एक्ट्रेस दलजीत कौर पति निखिल पटटेल के साथ हनीमून पर हैं
1/6

एक्ट्रेस दलजीत कौर और निखिल पटेल हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं. ऐसे में कपल घूमने बैंकॉक गया है. हाल ही में दलजीत और उनके हसबेंड की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं.
2/6

ये तस्वीरें कपल के हनीमून से सामने आई हैं. फोटोज को खुद दलजीत ने फैंस के साथ शेयर किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि वह शादी के बाद पहली बार अपने पति के साथ ऑफीशियल डेट पर आई हैं.
3/6

दलजीत के पति निखिल ने उन्हें सरप्राइज करने के लिए स्पेशल डिनर ऑर्गेनाइज कराया था. थाईलेंड के एक रेस्टोरेंट में उन्होंने एक्ट्रेस को बेस्ट फूड खिला कर उनका मन जीत लिया.
4/6

दलजीत ने पति के साथ फर्स्ट ऑफीशियल डेट का एक्सपीरियंस शेयर किया साथ की उन्होंने उस शैफ की भी तस्वीर साझा की जिन्होंने उनके लिए फूड प्रिपेयर किया था.
5/6

दलजीत ने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'कमाल का गेस्ट्रोनॉमिकल एक्सपीरियंस था. हमारी पहली ऑफीशियल डेट.'
6/6

उन्होंने आगे लिखा, ' मिस्टर एंड मिसेस पटेल बैंकॉक में हैं.थाईलेंड शैफ एंड्रियू मार्टिन और उनकी पूरी टीम Michelin Star में हैं. थैंक यू हबी यहां लाने के लिए.'
Published at : 20 Mar 2023 11:11 AM (IST)
और देखें























