एक्सप्लोरर
शादी के तीन महीने बाद पति संग फिर हनीमून मनाने निकलीं दलजीत कौर, लिप-लॉक करते हुए शेयर की तस्वीर
Dalljiet Kaur Honeymoon 2.O: दलजीत कौर एक बार फिर हनीमून पर हैं. वे अपने पति के साथ मसाई मारा में खूब इंजॉय कर रही हैं. उन्होंने पति के साथ अपनी लिप-लॉक करती हुई एक फोटो शेयर की है.
दलजीत कौर ने पति संग लिप-लॉक करते हुए शेयर की तस्वीर
1/6

एक्ट्रेस दलजीत कौर अपने पति और बिजनेसमैन निखिल पटेल के साथ एक बार फिर हनीमून मनाने निकली हैं. इससे पहले भी वे एक बार अपना हनीमून पीरियड एंजॉय कर चुकी हैं.
2/6

दलजीत ने अपने इस वेकेशन को हनीमून 2.0 नाम दिया है और अपने इंस्टाग्राम पर अपने हनीमून की ढेर सारी वीडियोज अपने फैंस के साथ शेयर की हैं.
3/6

एक्ट्रेस ने पति संग लिप-लॉक करते हुए अपनी एक फोटो शेयर की है, जो उनके दर्शकों को काफी पसंद आ रही है.
4/6

दलजीत अपने पति के साथ केन्या के फेमस टूरिस्ट स्पॉट मसाई मारा एंजॉय करने गई हैं. इस दौरान उन्होंने पति के साथ जीप की सवारी करते हुए खूब मस्ती की है.
5/6

दलजीत ने एक वीडियो भी शेयर की है जिसमें वे अपने पति के साथ ब्रिज पर चलती नजर आ रही हैं. इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा- 'क्यू सारा सारा... जो होगा सो होगा, हम फ्यूचर नहीं देख सकते... क्यू सारा सारा...यहां @jwmasaimara में जादुई एक्सपीरियंस रहा… वंडर्फुल जगह से अमेजिंग मेहमाननवाजी जो आपके चेहरे पर मुस्कान लाता है.... यह सब है... हमारा हनीमून 2.0 @niknpatel आपके साथ हर पल बहुत खास है.....हमारी टीम को एक बड़ी बधाई जो इतनी कुशलता से सब कुछ मैनेज कर रही है...'
6/6

बता दें कि एक्ट्रेस दलजीत कौर ने इसी साल 18 मार्च को बिजनेसमैन निखिल पटेल से दूसरी शादी की और अब उनके साथ एक हैप्पी लाइफ गुजार रही हैं.
Published at : 16 Jun 2023 03:29 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट

























