एक्सप्लोरर
पार्थ समाथान ने CID 2 को लेकर बताई चौंकाने वाली बात, दया-अभिजीत के बारे में भी किया शॉकिंग खुलासा
Parth Samthaan On CID 2: शो में एसीपी आयुष्मान के किरदार में नजर आने वाले पार्थ समथान ने शो को लेकर कई खुलासे किए. यहां तक कि उन्होंने दया और अभिजीत को लेकर कई बातें कही.
फेमस टीवी शो CID 2 पिछले कई सालों से ऑडिएंस को एंटरटेन कर रहा है. अब इस शो का नया सीजन भी आया है, जहां पुराने स्टार कास्ट के साथ कई नए चेहरे भी देखने को मिले. इसमें पार्थ समथान भी हैं. शो से अपने एग्जिट के बाद उन्होंने CID 2 को लेकर कई बातें कही.
1/6

अपने पहले सीजन के सक्सेस के बाद पॉपुलर शो सीआईडी ने नए सीजन के साथ वापसी की है. इस सीजन भी ऑडिएंस को अपनी फेवरेट ट्रायो यानी एसीपी प्रद्युम्न, अभिजीत और दया को देखने का मौका मिलेगा.
2/6

इसके साथ ही शो में कई नए चेहरे भी सामने आए जिनमें से एक पार्थ समथान भी हैं. उन्होंने इस शो में एसीपी प्रद्युम्न के किरदार को रिप्लेस किया था और एसीपी आयुष्मान का रोल प्ले किया था.
Published at : 21 Jun 2025 10:58 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट

























