एक्सप्लोरर
Bigg Boss 17: मन्नारा चोपड़ा से लेकर Archana Gautam तक गेम के लिए अपने दोस्त की बलि चढ़ा चुके हैं Bigg Boss के ये कंटेस्टेंट्स, मिला फेक फ्रेंड का टैग
Bigg Boss 17: बिग बॉस हमेशा से काफी पॉपुलर और कॉन्ट्रोवर्शियल रहा है. शो में आए सेलेब्स के रिश्ते भी घर में बदलते रहते हैं. ऐसे ही कई कंटेस्टेंट्स हैं जो गेम के खातिर अपने दोस्तों को चीट कर चुके हैं.
बिग बॉस के इन कंटेस्टेंट्स को मिला फेक फ्रेंड का टैग
1/9

इस लिस्ट में पहला नाम बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट्स मन्नारा चोपड़ा का है. वे अपनी दोस्त खानजादी से कई बार लड़ चुकी हैं और एक बार तो उन्होंने खानजादी को नॉमिनेट भी किया है.
2/9

बिग बॉस 17 की अंकिता लोखंडे को भी घर में फेक फ्रेंड का टैग मिला है. उन्होंने शो में अपने दोस्त मुनव्वर फारूकी को एक टास्क से बाहर कर दिया था.
3/9

खानजादी भी बिग बॉस 17 का हिस्सा हैं. उनकी लड़ाई घर में कई सदस्यों से हो चुकी है. इसमें उनके खुद के दोस्त भी शामिल हैं.
4/9

अनुराग डोभाल का भी कुछ ऐसा ही हाल है. अनुराग अपने ही दोस्तों की बातें इधर उधर करते देखे गए हैं.
5/9

बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट्स अर्चना गौतम ने तो अपनी दोस्त प्रिंयका चहर चौधरी को लड़ाई में काफी बार कोसा भी था.
6/9

प्रियंका चाहर चौधरी को भी फेक दोस्ती का टैग मिला है. वे बिग बॉस 16 में अपने दोस्तों के खिलाफ जा चुकी हैं.
7/9

सीजन 16 में टीना दत्ता और शालीन भनोट की दोस्ती देखी गई थी. लेकिन कई बार टीना ने शालिन भटोन को बूरा भला कहा था.
8/9

इस लिस्ट में मास्टरमाइंड विकास गुप्ता का नाम भी शामिल है. वो भी गेम के लिए कई बार दोस्तों का दिल तोड़ चुके हैं.
9/9

बिग बॉस ओटीटी 1 में आई मूस जट्टाना ने भी शो में गेम के लिए कई फेक फ्रेंडशिप की थी.
Published at : 29 Nov 2023 02:29 PM (IST)
और देखें























