एक्सप्लोरर
Birthday Special: जब फैन की डांट सुनकर 'राम' ने छोड़ दी थी सिगरेट, क्या आपने कभी सुना अरुण गोविल का यह किस्सा?
टीवी जगत के 'राम' यानी अरुण गोविल 71 साल के होने वाले हैं. रामायण में निभाया यह किरदार इस कदर अमर हुआ कि लोग अरुण गोविल को भगवान समझकर पूजने लगे. बर्थडे पर रूबरू होते हैं उनसे जुड़े एक खास किस्से से..
अरुण गोविल (Image Credit: @siyaramkijai Instagram)
1/9

अरुण गोविल का जन्म 12 जनवरी 1952 के दिन उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हुआ था. उनकी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई यूपी में हुई.
2/9

अरुण के पिता चाहते थे कि वह सरकारी नौकरी करें. हालांकि, अरुण की चाहत इसके उलट थी. वह कुछ ऐसा करना चाहते थे, जो यादगार हो गए. ऐसे में वह मुंबई चले गए. उस वक्त उनकी उम्र महज 17 साल थी.
Published at : 12 Jan 2023 10:13 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
इंडिया

























