एक्सप्लोरर
Anupamaa Upcoming Twists: कलयुगी बेटे को जेल भेजेगी अनुपमा, एक्स पति वनराज से होगी अनु की टक्कर, ये महा ट्विस्ट लाएंगे शो में भूचाल
Anupamaa Upcoming Maha Twists: रुपाली गांगुली का शो अनुपमा टीआरपी लिस्ट में छाया हुआ है. शो को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. शो की लीप के बाद की कहानी दर्शकों को काफी एंटरटेन कर रही है.
ऐसे में अब शो में मेकर्स ऐसे नए ट्विस्ट लाने वाले हैं जिसके बाद को अनुपमा की जिंदगी पूरी तरह से बदल जाएगी.
1/8

अनुपमा के सामने आए एक प्रोमो में देखने को मिला है कि अनुपमा अपने बेटे तोषू के लिए गुंडों से लड़ रही है. उसे लगेगा की तोषू अब सुधर गया है. इसी वजह से वो अपने बेटे के लिए अकेले ही गुंड़ों लड़ जाएगी और उसे बचा लेगी.
2/8

सीरियल में आगे आने वाले ट्विस्ट में अनुपमा का सामना सालों बाद अपने एक्स पति वनराज से होने वाला है. दरअसल वनराज अपनी बा के साथ अमेरिका आ गया है. वो अपने बेटे तोषू और किंजल के घर रुकेगा और वहां पर ही उसका सामना अनुपमा से होगा.
Published at : 05 Mar 2024 05:09 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट

























