एक्सप्लोरर
कभी महाकाल का भक्त था ये एक्टर, दूसरी शादी से पहले बन बैठा मुस्लिम, 5 वक्त पढ़ता है नमाज
टीवी का ये एक्टर कभी महाकाल का बड़ा भक्त था. पूजा-पाठ में भी एक्टर को काफी यकीन था. लेकिन अचानक से उन्होंने अपना धर्म बदल लिया और इस्लाम कुबूल कर लिया. अब वो 5 वक्त की नमाज अदा करते हैं.
ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि विवियन डीसेना हैं, जिन्हें कलर्स चैनल के पॉपुलर शो शक्ति में देखा गया था. पहले विवियन महादेव के बड़े भक्त थे. धर्म-कर्म पर उन्हें काफी यकीन हुआ करता था. मगर सालों पहले उन्होंने अपनी आस्था बदल ली.
1/7

विवियन ने धर्म बदलकर इस्लाम कुबूल कर लिया है और अब उन्हें अल्लाह में आस्था है. वे पांच वक्त नमाज पढ़ते हैं, जो बेहद ही अच्छी बात है.
2/7

एक्टर हर धर्म पर यकीन करते हैं, लेकिन इस्लाम पर उनका अटूट विश्वास है.विवियन ने 2019 में इस्लाम धर्म कुबूल किया था.
Published at : 15 Dec 2025 08:31 PM (IST)
Tags :
Vivian Dsenaऔर देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
Web Series

























