एक्सप्लोरर
इस टीवी एक्ट्रेस का पहला पति क्रिश्चियन, दूसरा मुस्लिम और खुद है हिंदू, निकाह करने के लिए बदला धर्म
बॉलीवुड हो या टीवी इंडस्ट्री यहां कब रिश्ते बनते हैं और कब बिगड़ जाते हैं , ये किसी को भी नहीं पता चलता है. इतना ही नहीं कब कौन सा सेलेब अपना धर्म बदल ले इसके बारे में भी कोई जानाकारी नहीं होती है.
दीपिका कक्कड़ का नाम इसी लिस्ट में शामिल है. एक्ट्रेस ने शोएब इब्राहिम संग शादी की है.इन दोनों की लव स्टोरी ससुराल सिमर का के सेट पर शुरू हुई थी. शो में दोनों अपोजिट लीड में नजर आए थे.
1/7

आपको बता दें कि ससुराल सिमर का शो में काम करने के दौरान दीपिका कक्कड़ पहले से शादीशुदा थीं.वो इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले कैबिन क्रू के तौर पर काम किया करती थीं. इसी दौरान उनकी मुलाकात रौनक सैमसन से हुई थी.
2/7

साथ काम करते-करते दीपिका और रौनक एक दूसरे के करीब आ गए थे. लेकिन, एक्ट्रेस का परिवार इस शादी के खिलाफ था. क्योंकि रौनक का धर्म का अलग था, वो क्रिश्चियन धर्म से ताल्लुक रखते थे. लेकिन, दीपिका ने किसी की नहीं सुनी और रौनक संग शादी कर ली.
Published at : 15 Dec 2025 07:48 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
Web Series

























