Mohali Kabaddi Firing: Mohali में कबड्डी खिलाड़ी Rana Balachauria की गोली मारकर कर दी हत्या |ABP NEWS
#abpnews #abpnewslive #abpnewslivetv #mohali, #kabaddi, #kabaddiplayer, #kabaddinews, #sportsnews, #crimeupdate, #shootingcase, #playerkilled, #mohalinews, #punjabnews, #breakingnews, #latestnews, #sportscrime, #gangcrime, #bambihaagang, #kabaddiworld
पंजाब के मोहाली के सोहाना इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक कबड्डी खिलाड़ी की बेरहमी से हत्या कर दी गई जिस कबड्डी खिलाड़ी की हत्या की गई.. उसका नाम कंवर दिग्विजय उर्फ राणा बलाचौरिया था..कबड्डी मैच के दौरान मोटरसाइकिल पर आए 2-3 हमलावरों ने राणा बलाचौरिया को निशाना बनाकर गोलियां बरसाई...इस फायरिंग में कबड्डी खिलाड़ी और प्रमोटर राणा बलाचौरिया को चेहरे और शरीर के ऊपरी हिस्से में कई गोलियां लगीं.. जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया..लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी...राणा बलाचौरिया की हत्या की जिम्मेदारी बंबीहा गैंग ने ली है...गैंग ने सोशल मीडिया पर लिखा- राणा बलाचौरिया लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम करता था और सिद्धू मूसेवाला के कातिलों को ठहराने का इंतजाम इसी ने करवाया था...जिसके चलते उस पर हमला किया गया


























