एक्सप्लोरर
कभी 50 रुपए के लिए 15 किमी पैदल चलती थीं टीवी की ये हसीना, आज एक एपिसोड के लेती हैं लाखों रुपए, पहचाना ?
Guess Who: इस रिपोर्ट में हम आपको टीवी की उस एक्ट्रेस से मिलवाने जा रहे हैं. जो आज सफलता का शिखर छू रही हैं. लेकिन एक वक्त पर वो 50 रुपए के लिए मीलों पैदल चला करती थी.
ग्लैमर वर्ल्ड में अपनी पहचान बनाना गर किसी के बस की बात नहीं है. यहां नाम कमाने के लिए एक्टर्स को दिन-रात कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. बावजूद इसके कुछ ही लोग सफल हो पाते हैं और कुछ इंडस्ट्री से गायब हो जाते हैं. आज जिसकी बात कर रहे हैं. उस हसीना ने भी नेम और फेम कमाने से पहले सालों का कड़ा संघर्ष किया है. लेकिन उनके एक एपिसोड की कमाई लाखों में है. क्या आपने पहचाना ?
1/7

दरअसल हम बात कर रहे हैं टीवी की दुनिया पर छाई रहने वाली टैलेंटिड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली की. जो इन दिनों छोटे पर्दे के सबसे पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ में लीड किरदार निभा रही हैं. इस किरदार के जरिए एक्ट्रेस लाखों लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं.
2/7

‘अनुपमा’ से रुपाली गांगुली ने सालों बाद टीवी पर वापसी की थी. इस शो ने एक बार फिर उन्हें स्टार बना दिया है. आज टीवी पर एक्ट्रेस के नाम की तूती बोलती हैं.
3/7

इस शो के जरिए रुपाली सिर्फ नाम ही नहीं कमा रही बल्कि मोटी कमाई भी कर रही हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार रुपाली अब एक एपिसोड के लिए तीन लाख रुपए की भारी भरकम फीस चार्ज करती हैं.
4/7

ऐसे में आपको जानकर हैरानी होगी कि रुपाली की लाइफ में एक वक्त ऐसा भी था. जब एक्ट्रेस का परिवार इतनी तंगी से गुजर रहा था कि वो 50 रुपए कमाने के लिए 15 किमी तक पैदल चलती थी.
5/7

इसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने ही मैशेबल इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने बताया था कि जब करियर की शुरुआत कर रही थी तो उन्हें एक नाटक मिला था. जिसके लिए उनको 50 रुपए मिले थे.
6/7

एक्ट्रेस ने बताया था कि उस दौर में वो उस नाटक के लिए वर्ली से पृथ्वी थियेटर जुहू तक पैदल जाती थी. ताकि उनके पैसे बच सके. वहां जाकर फिर उन्हें नाटक के लिए 50 रुपए और कभी-कभी एक समोसा भी मिलता था.
7/7

लेकिन आज रुपाली गांगुली टीवी इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं. उनका शो ‘अनुपमा’ टीआरपी लिस्ट में अक्सर पहले नंबर पर ही आता है.
Published at : 08 Sep 2024 01:02 PM (IST)
और देखें























