एक्सप्लोरर
GoodBye 2021: Samantha Ruth से Sushmita Sen तक, इस साल OTT पर इन एक्ट्रेसेस ने दिखाया दम
सुष्मिता सेन, सामंथा रूथ
1/5

इस साल बॉम्बे बेगम्स नाम की वेब सीरीज में पूजा भट्ट ने कमाल की अदाकारी की. पूजा भट्ट की यह पहली वेब सीरीज थी. पूजा भट्ट ने जिस तरह से एक ताकतवर महिला का रोल निभाया वह लोगों को खूब भाया.
2/5

सुष्मिता सेन इस साल आर्या 2 वेब सीरीज में दमदार भूमिका में नजर आईं. उनके किरदार को थोड़ा सा ग्रे रखा गया था. आर्या के किरदार में सुष्मिता सेन ने खूब तारीफें बटोरीं.
3/5

समांथा रुथ प्रभु ने इस साल पहली बार किसी हिंदी वेब सीरीज में काम किया. वह मनोज वाजपेयी संग फैमिली मैन टू में नजर आईं. इस वेब सीरीज में समांथा की एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया. समांथा आतंकवादी के किरदार में थीं.
4/5

इस साल एमएक्स प्लेयर पर कार्टल नाम की वेब सीरीज आई. इस सीरीज में सुप्रिया पाठक एक गैंगस्टर के रोल में दिखीं. लोगों को सुप्रिया पाठक का यह किरदार खूब पसंद आया.
5/5

इसी साल कोंकणा सेन शर्मा ने भी अजीब दास्तान्स में अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीता. वह इसमें एक मजदूर बनी थीं जो काबिल होते हुए भी पक्षपात का शिकार होती है.
Published at : 23 Dec 2021 08:31 PM (IST)
और देखें























