एक्सप्लोरर
Hollywood OTT Releases: इस हफ्ते OTT पर हॉलीवुड का राज, 'सुपरमैन' समेत रिलीज होंगी ये मोस्ट अवेटेड फिल्में-सीरीज
Hollywood OTT Releases: इस हफ्ते ओटीटी पर हॉलीवुड का राज होने वाला है. सुपरमैन से लेकर मैन वर्सेज बेबी और एफ 1 तक जैसी कई शानदार फिल्में और सीरीज ओटीटी पर रिलीज होने जा रही हैं.
ओटीटी पर इस हफ्ते हॉलीवुड लवर्स की मौज होने वाली है. हॉलीवुड की कई मोस्ट अवेटेड फिल्में और सीरीज इस हफ्ते अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली हैं. इस लिस्ट में 'सुपरमैन', 'एफ1', 'मैन वर्सेज बेबी', 'टेलर स्विफ्ट: द एरास टूर - द फाइनल शो', 'वेक अप डेड मैन: ए नाइव्स आउट मिस्ट्री' और 'पर्सी जैक्सन एंड द ओलंपियन सीजन 2' शामिल हैं.
1/8

'पर्सी जैक्सन एंड द ओलंपियन सीजन 2' ओटीटी स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है. वॉकर स्कोबेल और लीह जेफ़्रीज स्टारर ये सीरीज 10 दिसंबर को जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी.
2/8

डॉक्यूमेंट्री 'साइमन कोवेल- द नेक्स्ट एक्ट' को चार्ली रुसेल ने डायरेक्ट किया है. ये डॉक्यूमेंट्री 10 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी.
Published at : 08 Dec 2025 10:21 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
स्पोर्ट्स
टेलीविजन

























