एक्सप्लोरर
दिल दहला देंगी ये साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्में, कहानी ऐसी कि रोम-रोम में हो जाएगी सिहरन
Psychological Thriller Movies On OTT: आज के समय में लोग साइकोलॉजिकल ड्रामा को खूब पसंद करने लगे हैं. बॉलीवुड और हॉलीवुड में कई फिल्मों की कहानी ऐसी है. चलिए इनके बारे में बताते हैं.
Psychological Thriller Movies On OTT: फिल्मी दुनिया में साइकोलॉजिकल और थ्रिलर वाली फिल्मों की संख्या दिन-ब दिन बढ़ती जा रही है. लोग ऐसी फिल्में देखना खूब पसंद करते हैं, जिसमें सस्पेंस दिमाग घुमा दे और कहानी सिहरन पैदा कर दे. प्राइम वीडियो पर ऐसी बहुत सी फिल्में मौजूद हैं, जिनको देखने के बाद आपको ऐसा फील हो सकता है. चलिए इनके बारे में बताते हैं.
1/7

साइकोलॉजिकल थ्रिलर में पहला नाम यू-टर्न का है. फिल्म की कहानी एक न्यूजपेपर में कम करने वाली इंटर्न रचना पर आधारित है. जो एक फ्लाईओर एक्सीडेंट में सस्पेक्ट बन जाती है.
2/7

द किलिंग ऑफ ए सेक्रेड डियर का नाम भी इसमें शामिल है. इस फिल्म की कहानी एक हार्ट सर्जन की होती है, जो कि मार्टिन नाम के संदिग्ध से दोस्ती कर लेता है.
3/7

द साइलेंस ऑफ द लैंब्स एक एफबीआई ट्रेनी क्लेरिस स्टार्लिंग पर आधारित है. बफेलो बिल नामक एक सीरियल किलर से जुड़े एक कठिन मामले को सुलझाने के लिए हैनिबल लेक्टर की मदद मांगती है.
4/7

गुप्त: द हिडन ट्रुथ की कहानी साहिल (बॉबी देओल) नाम के एक व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जिस पर अपने सौतेले पिता की हत्या का आरोप है. वह जेल के भाग जाता है और खुद ही कहानी सुलझाने लगता है.
5/7

इस लिस्ट में शाहरुख खान की फिल्म डर एक बढ़िया साइकोलॉजिकल थ्रिलर है. इस फिल्म में राहुल मेहरा नाम का शख्स किरन की जिंदगी में उथल-पुथल मचा देता है.
6/7

ऑबसेस्ड इदरीस एल्बा, बेयोंसे और अली लार्टर की मुख्य भूमिकाओं वाली एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है, जो कि एक शादीशुदा पार्टनर की कहानी पर आधारित है.
7/7

अक्षय कुमार की फिल्म आंखें एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है, जो कि अपनी खौफनाक कहानी के चलते दर्शकों को बांधे रखती है.
Published at : 18 Jul 2024 04:59 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























