एक्सप्लोरर
'डर है मैं कहीं ना मुंह खोल दूं', धनश्री ने चीटिंग के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, चहल पर लगाया बड़ा आरोप
Dhanashree Verma On Cheating: राइज एंड फॉल के लेटेस्ट एपिसोड में धनश्री ने युजवेंद्र सिंह चहल के साथ धोखा करने के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी है. उन्होंने अपने एक्स हसबैंड चहल पर बड़ा आरोप भी लगाया है.
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद धनश्री वर्मा अब एक रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में नजर आ रही हैं. पिछले कुछ महीनों में उनका तलाक काफी चर्चा का विषय रहा है, जब युजवेंद्र ने एक पॉडकास्ट पर 'अपने शुगर डैडी खुद बनो' वाली टी-शर्ट पहनने पर कमेंट किया था तो धनश्री वर्मा पर क्रिकेटर को धोखा देने के आरोप लगे थे. वहीं अब धनश्री ने राइज एंड फॉल शो में, को-कंटेस्टेंट अरबाज पटेल के साथ बातचीत के दौरान, चीटिंग के आरोपों पर रिएक्शन दिया है और चौंकाने वाला खुलासा किया है.
1/7

अरबाज के साथ दिल से दिल की बातचीत के दौरान, धनश्री ने युजवेंद्र सिंह संग अपने तलाक पर बात की. इस दौरान उन्होंने कहा, "ये सब जो तलाक की बातें चल रही हैं, वो बिल्कुल ही बनाई गई चीजें हैं, मैंने उसको ऑलरेडी पीछे छोड़ दिया है.
2/7

इसके बाद, अरबाज ने कहा, "बाहर लोग हमेशा कहानी बनाते रहेंगे, लेकिन जो अंदर फील होता है वो असली है मुझे भी कई बार अपने स्ट्रगल समझने पड़े हैं.
3/7

अरबाज को आगे उनसे यह कहते हुए सुना जा सकता है, "अभी वो जिनके साथ है, मैं उनको जानता हूं." इस पर धनश्री ने रिएक्शन देते हुए कहा, "छोड़ो मुझे उनकी बात नहीं करनी है."
4/7

अरबाज फिर धनश्री से पूछते हैं, “लोग ये बात कर रहे थे कि आपने चीट किया.” इस पर रिएक्ट करते हुए धनश्री ने कहा,” वो तो फैलाएंगे ना, फालतू बात, उनको डर है ना कि मैं मुंह ना खोल दूं तो दबाएंगे ना.अरबाज मैं बताऊंगी ना एक एक बात, आप ये शो आपको पीनट्स लगेगा.
5/7

इस बीच, शो में धनश्री ने यह भी कहा था कि चहल से तलाक के बाद अब उन्हें प्यार की तलाश नहीं है.
6/7

उन्होंने कहा, "नहीं, अब मुझे अपनी ज़िंदगी में किसी और की ज़रूरत नहीं है. मैं अपने रिश्ते में बहुत कुछ झेल चुकी हूं, मैं इस इंडस्ट्री की फीमेल सलमान खान बनूंगी."
7/7

बता दें कि इस साल फरवरी में धनश्री और चहल का तलाक हो गया था. धनश्री ने इससे पहले शो और पॉडकास्ट पर इस अलगाव के बारे में खुलकर बात की थी.
Published at : 17 Sep 2025 01:21 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























