एक्सप्लोरर
इन सितारों ने डबल नहीं बल्कि तीन से भी ज्यादा एक फिल्म में निभाए हैं किरदार, एक ने तो किए थे 12 रोल
स्टार्स के मल्टीपल रोल
1/6

बॉलीवुड फिल्मों में डबल रोल का प्रचलन लंबे समय से चला आ रहा है. ऐसी फिल्में दर्शकों को पसंद भी आती है. ऐसे में जरा सोचिए किसी फिल्म में एक कलाकार को ट्रिपल से भी ज्यादा रोल में देखकर कितना मजा आता होगा. आज हम उन्हीं फिल्मों और स्टार्स के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिसमें उन्होंने ट्रिपल से भी ज्यादा किरदार निभाए हैं.
2/6

माधुरी दीक्षित- फिल्म गज गामिनी (Gaj Gamini) में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने पांच भूमिका निभाई थी. साल 2000 में आई इस फिल्म में वह संगीता, शकुंतला, मोनिका, गज गामिनी और मोनालिसा के किरदार में नजर आई थीं.
Published at : 23 Feb 2022 08:54 AM (IST)
और देखें

























