एक्सप्लोरर
ब्लू जींस, पिंक टॉप और मुखड़े पर काला चश्मा लगा मां Babita से मिलने पहुंचीं Kareena Kapoor, Jeh और Taimur नहीं दिखे साथ
करीना कपूर
1/6

करीना कपूर गुरुवार को मालदीव वेकेशन से लौटी हैं और लौटते ही पहुंच गईं मां बबीता से मिलने. आज उन्हें उनकी मम्मी के घर के बाहर स्पॉट किया गया.
2/6

इस दौरान करीना कपूर कैजुअल वियर में दिखीं. उन्होंने ब्लू जींस, पिंक टॉप पहना था और गोरे गोरे मुखड़े पर लगाया था काला काला चश्मा.
3/6

करीना इस सिंपल से लुक में भी काफी स्टाइलिश लग रही थीं. मां बबीता के साथ करीना को उनके घर के बाहर स्पॉट किया गया. लेकिन खास बात ये थी कि इस दौरान ना तो जेह करीना के साथ थे और ना ही तैमूर.
4/6

करीना कपूर अक्सर जब भी अपनी मम्मी बबीता से मिलने जाती हैं या फिर पापा रणधीर से मिलने जाती हैं तो तैमूर और जेह उनके साथ होते हैं. लेकिन इस बार वो अकेली ही नजर आईं.
5/6

करीना कपूर गुरुवार को ही मालदीव हॉलीडे से लौटी हैं जहां उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था.
6/6

करीना अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए मालदीव गई थीं. उन्होंने पति सैफ अली खान, बेटे जेह और तैमूर के साथ जन्मदिन मालदीव के समंदर किनारे सेलिब्रेट किया था.
Published at : 24 Sep 2021 06:42 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























