एक्सप्लोरर
17 साल छोटी सबा को डेट कर रहे ऋतिक रोशन! ये सेलेब्स भी उम्र के फासले कर चुके हैं नजरअंदाज़
सबा आजाद और ऋतिक रोशन (फोटो - सोशल मीडिया)
1/8

ऋतिक और सबा के रिश्ते में जो बात खास है वो ये कि दोनों के बीच उम्र का बड़ा अंतर है. सबा ऋतिक रोशन से 17 साल छोटी हैं. लेकिन इससे पहले भी कई सेलेब्स उम्र के इस फासले को नजरअंदाज कर चुके हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
2/8

अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के रिश्ते के बारे में कौन नहीं जानता. दोनों लिव इन में हैं और आज तक शादी नहीं की है लेकिन गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स एक बेटे को भी जन्म दे चुकी हैं. वहीं दोनों के बीच बड़ा एज गैप भी है. अर्जुन और गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स में 14 साल का फर्क है. (फोटो – सोशल मीडिया)
Published at : 12 Mar 2022 06:25 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट

























