एक्सप्लोरर
Neelam के प्यार में पागल थे Govinda लेकिन इस वजह से नहीं हो सकी थी दोनों की शादी!
गोविंदा , नीलम, सुनीता
1/5

साल 1986 में रिलीज हुई फिल्म ‘इल्ज़ाम’ से गोविंदा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. यह फिल्म ना सिर्फ गोविंदा बल्कि विदेश(बैंकाक, थाईलैंड) से आई बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस नीलम की भी डेब्यू फिल्म थी.ख़बरों की मानें तो जिस दिन गोविंदा ने फिल्ममेकर प्राणलाल मेहता के ऑफिस में नीलम को देखा था उस दिन से ही वो उनपर लट्टू हो गए थे.
2/5

गोविंदा की मानें तो नीलम बेहद पढ़ी-लिखी थीं, मृदुभाषी थीं और रिच फैमिली से ताल्लुक रखती थीं. जबकि गोविंदा खुद को नीलम के सामने एक देहाती मानते थे. ख़बरों की मानें तो जैसे-जैसे गोविंदा और नीलम ने फ़िल्में की यह दोनों एक-दूसरे के नज़दीक आते गए. आपको बता दें कि इस बीच गोविंदा का रिश्ता सुनीता के साथ तय होना था लेकिन एक्टर का दिल नीलम पर आ चुका था.
Published at : 27 May 2021 06:56 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
इंडिया
बॉलीवुड























