एक्सप्लोरर
Disease Of Celebs: वरुण धवन से सामंथा रुथ प्रभु तक... जब इन सितारों ने खुलकर की अपनी बीमारी पर बात
Disease Of Celebs: अपनी हेल्थ का ख्याल रखने के बाद भी एक्टर्स गंभीर बीमारी का शिकार हो जाते हैं. इनमें से कुछ सितारों खुलकर इसके बारे में बात भी कर चुके हैं. जिसमें वरुण से लेकर यामी तक शामिल हैं.
इन सितारों ने खुलकर की अपनी बीमारी की बात
1/5

वरुण धवन - हाल ही में वरुण ने बताया था वरुण धवन ने बताया था कि, वो वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन बीमारी से जूझ रहे हैं. बता दें कि इस बीमारी में दिमाग वह ठीक से काम करना बंद कर देता है. ये एक तरफ हाइपोफंक्शन है या सिर के दोनों तरफ अगर ऐसा होने लगा तो दोतरफा हाइपोफंक्शन हो सकता है. इस बीमारी में कान के अंदर एक हिस्सा होता है जिसका असर पूरे बॉडी पर पड़ता है. जिससे यह बॉडी बैलेंस का काम करता है. अगर यही ठीक से काम न करे तो बॉडी अपना बैलेंस खोने लगता है.
2/5

सामंथा प्रभु - सामंथा प्रभु ने इंस्टाग्राम पर अपनी बीमारी का खुलासा किया कि, वो मायोसिटिस नामक एक बीमारी से जूझ रही हैं. एक्ट्रेस ने ये शेयर करते हुए अपनी पोस्ट में लिखा था कि "ये मांसपेशियों को कमजोर करती है और काफी दर्दनाक और थका देने वाली बीमारी है. कुछ दिन में तो बिस्तर से उठना मुश्किल होता है. एक्ट्रेस की इस पोस्ट के बाद फैंस काफी परेशान हो गए थे. ’’
Published at : 01 Dec 2022 08:28 PM (IST)
और देखें

























