एक्सप्लोरर
6 साल की हुई सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी Inaaya, एक्ट्रेस ने रखी बार्बी थीम वाली पार्टी, देखिए इनसाइड तस्वीरें
Inaaya Birthday: बॉलीवुड कपल सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया नौमी खेमू आज 6 साल की हो गई है. इस मौके पर उन्होंने एक ग्रैंड बर्थडे पार्टी रखी. जिसकी झलक उन्होंने अब सोशल मीडिया पर दिखाई है.
इनाया खेमू बर्थडे इनसाइड पिक्स
1/6

सोहा अली खान की बेटी इनाया बी-टाउन के पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं. आज इनाया अपना छठा बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. जिसके लिए कुणाल और सोहा ने अपनी लाडली के लिए बार्बी थीम वाली शानदार पार्टी रखी.
2/6

सोहा अली खान पहले कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर शेयर की थी. जिसमें पिंक-थीम वाली डेकोरेशन देखकर इनाया खुशी से झूमती हुई नजर आई है.
3/6

वहीं अब हाल ही में सोहा ने इनाया के केक कटिंग की भी कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. जिसमें वो अपनी दोस्तों के साथ केक काट रही है.
4/6

इन तस्वीरों में इनाया पर्पल कलर की बार्बी आउटफिट में बहुत ही प्यारी लग रही है. तस्वीर में वो अपना केक देखकर काफी खुश भी लग रही है.
5/6

इस तस्वीर में इनाया अपनी मॉम को केक खिला रही है. तस्वीरों में सोहा काफी कूल लुक में दिखीं. उन्होंने पिंक लाइनिंग की शर्ट पहनी थी. वहीं कुणाल इस दौरान ब्लैक टीशर्ट में नजर आए.
6/6

बता दें कि इनाया को उनकी मामी यानि एक्ट्रेस करीना कपूर ने भी सोशल मीडिया के जरिए बर्थडे विश किया है. तैमूर के साथ इनाया कि एक फोटो शेयर करते हुए करीना ने लिखा, ''जन्मदिन मुबारक हो हमारी छोटी राजकुमारी...हर तरह से सबसे खूबसूरत..प्यार, चॉकलेट केक और हमेशा खुशियां...''
Published at : 29 Sep 2023 05:19 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























