एक्सप्लोरर
21 की उम्र में की शादी, फिर हिट होकर भी 40 बार दिया फिल्म के लिए ऑडिशन, बर्थडे पर जानें शरमन जोशी की खास बातें
Guess Who: इस रिपोर्ट में हम आपको उस बॉलीवुड स्टार से मिलवा रहे हैं. जिन्होंने फिल्मो में हिट होने के बाद एक रोल के लिए 40 बार ऑडिशन दिया था. क्या आपने पहचाना?
बॉलीवुड की दुनिया में नाम कमाना हर किसी के लिए मुश्किल होता है. यहां का कड़ा संघर्ष किसी को उंचाईयों पर ले जाता है तो किसी को गुमनामी के अंधेरे में छोड़ देता है. खैर आज हम जिसकी बात कर रहे हैं. उनकी कहानी थोड़ी अलग है. दरअसल एक्टर को पहली ही फिल्म से काफी फेम मिल गया था. बावजूद इसके उन्हें एक रोल के लिए 40 बार ऑडिशन देना पड़ा. ये सितारा एक खूंखार विलेन की बेटी का पति भी है. क्या आपने पहचाना?
1/7

दरअसल हम बात कर रहे हैं टैलेंटिड एक्टर शरमन जोशी की. जिन्होंने फिल्मों में रोमांटिक से लेकर कॉमेडी तक हर किरदार निभाया औऱ लोगों का खूब दिल जीता.
2/7

लेकिन बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि शरमन जोशी ने अपनी एक्टिंग का सफर गुजराती थिएटर से शुरू किया था. फिर फिल्म 'गॉडमदर' के जरिए उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री ली.
Published at : 27 Apr 2025 01:33 PM (IST)
और देखें























