एक्सप्लोरर
Heeramandi Actresses Inspired Diwali Looks: इस दीवाली अपनाएं संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' से इंस्पायर्ड ये 7 लुक्स!
Heeramandi Actresses Inspired Diwali Looks: संजय लीला भंसाली का डिजिटल डेब्यू 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' एक अद्भुत अनुभव है. इसमें बेहतरीन कहानी, भव्य सेट और सुंदर संगीत है.
'हीरामंडी' सीरीज का सबसे खास हिस्सा इसके खूबसूरत कॉस्ट्यूम हैं. दिवाली के इस मौके पर, आइए देखते हैं 'हीरामंडी' एक्ट्रेसेस के प्रेरित करने वाले शानदार लुक्स..
1/7

'हीरामंडी' की सभी एक्ट्रेसेस भव्य अनारकली और शानदार बनारसी दुपट्टे पहने हुए थीं, जिन्हें चूड़ीदार या शरारा पैंट्स के साथ मिलाकर एक रॉयल लुक बनाया गया.
2/7

'मनीषा कोइराला' और 'सोनाक्षी सिन्हा' ने पारंपरिक साड़ी पहनी, जिसमें राजसी गरिमा नजर आई. मनीषा ने सफेद साड़ी में खूबसूरत नजर आई, जबकि सोनाक्षी ने अपनी सुंदरता से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया.
3/7

'शरमिन सेगल' जो आलमजेब की भूमिका में हैं, ने बैंगनी-गुलाबी लुक में शुद्धता और एलीगेंस को दिखाया. उनके एक्सेसरीज ने लुक को और खास बनाया.
4/7

'मनीषा कोइराला' ने 'मल्लिका' के किरदार में सफेद-प्रिंटेड आउटफिट पहना, जिसमें खूबसूरत रंग और जटिल मेहंदी का काम था. उनके खूबसूरत हेयरपीस ने लुक को और भी भव्य बना दिया.
5/7

'शरमिन सेगल' ने एक क्लासी सफेद अनारकली पहनी, जिसमें मांग टीका और नेकलेस ने चार चांद लगा दिए.
6/7

'रिचा चड्ढा' ने राजसी नीले रंग का आउटफिट पहना, जो उनके किरदार लज्जो को जीवंत करता है. उनके फ्लोरल मांग टीका और ग्लैमरस ज्वेलरी ने इस लुक को जादुई बना दिया.
7/7

'सोनाक्षी सिन्हा' ने अपने किरदार फ़रीदन को निभाते हुए एक भव्य साड़ी पहनी. उनकी शिमरी साड़ी पर कढ़ाई और नाजुक फूलों का काम था, जिसने उन्हें राजसी लुक दिया.
Published at : 25 Oct 2024 07:32 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























