एक्सप्लोरर
पति को तलाक देकर बॉयफ्रेंड संग लिव इन रिलेशन में रहने लगीं ये हीरोइनें, किसी ने लिए फेरे तो कोई बिन शादी हो गई प्रेग्नेंट
Actress Live In Relationship After Divorce: फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री में रिश्ते आए दिन बनते-बिगड़ते रहते हैं, लेकिन स्टार्स बार-बार प्यार पर भरोसा कर अपनी लाइफ को एक और मौका देते दिखाई देते हैं.
actress in live in relation with boyfriend
1/7

कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि पति से तलाक होने के बाद हीरोइने एक बार फिर से प्यार को रंग अपनी जिंदगी में भरती हैं और किसी भी गंभीर फैसले से पहले लिव इन रिलेशन में रहकर अपने पार्टनर के साथ अपनी कंपैटेबिलिटी चेक करते हैं. आज हम आपको ऐसी ही हीरोइनों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने पति को तलाक दिया और फिर दूसरी शादी से पहले बॉयफ्रेंड के साथ लिव इन रिलेशन में रहने लगीं.
2/7

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है बॉलीवुड की सबसे बोल्ड और डेयरिंग डीवा मलाइका अरोड़ा का. मलाइका अरबाज ने अपनी 18 सालों की शादी को तोड़ते हुए तलाक लिया और अब ये हसीना खुद से 11 साल छोटे अर्जुन कपूर के साथ लिव इन रिलेशन में है.
3/7

अभिनेत्री पूजा बत्रा नवाब शाह के साथ अपनी मैरिड लाइफ इंजॉय कर रही हैं. इससे पहले साल 2002 में पूजा बत्रा ने सर्जन सोनू अहलूवालिया के साथ शादी रचाई थी जो कि ज्यादा लंबी नहीं चली थी. रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जाता है कि शादी से पहले पूजा बत्रा और नवाब शाह लिव इन रिलेशन में रहा करते थे.
4/7

अभिनेत्री रश्मि देसाई मे एक्टर नंदीश सिंह संधू के साथ साल 2012 में शादी रचाई थी हालांकि साल 2016 में ही दोनों का तलाक हो गया था. इसके बाद बिद बॉस में खुलासा हुआ था कि रश्मि और अरहान इतने क्लोज हैं कि वो रश्मि के साथ उनके घर पर ही रहने लगे थे.
5/7

काम्या पंजाबी ने भी बंटी नेगी से पहली शादी रचाई थी जिससे उन्हें एक बेटी है. काम्या और बंटी का शादी करीब एक दशक चली और साल 2013 में उन्होंने तलाक ले लिया था. इसके बाद काम्या ने दिल्ली बेस्ड तलाकशुदा बिजनेसमैन शलभ डांग के साथ शादी रचाई जिनका पहली शादी से एक बेटा है. कहा जाता है कि काम्या और शलभ भी शादी से पहले लिव इन में रहते थे. फिलहाल दोनों बच्चे काम्या और शलभ के साथ ही एक फैमिली हैं.
6/7

कल्कि केकलां ने फिल्म मेकर अनुराग कश्यप के साथ शादी रचाई थीं. हालांकि जल्द ही दोनों की राहें अलग हुईं और कल्कि गाय हर्षबर्ग को डेट करने लगीं. दोनों लिव इन में साथ रहने लगे और बिना शादी के ही कल्कि ने गाय हर्षबर्ग की बेटी को जन्म दिया.
7/7

अभिनेत्री दीया मिर्जा ने पहली बार हर किसी तो तब हैरान कर दिया था जब उन्होंने साहिल सांघा के साथ तलाक का ऐलान किया था. वहीं इसके बाद दीया मिर्जा ने वैभव रेखी के साथ शादी रचाई और बेटे को जन्म दिया. रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि साहिल के साथ शादी से पहले दीया लिव इन में रहा करती थीं. यहां तक की वो प्रेग्नेंट भी शादी से पहले ही हो गई थीं.
Published at : 11 Jan 2023 08:31 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























