एक्सप्लोरर
12 लोगों संग रहता था फ्लैट में, नाम बदलकर बॉलीवुड में आया, अब घूमता है 5 करोड़ की कार में
Guess Who: कभी ये स्टार 12 लोगों संग एक फ्लैट में रहता था. इसने नाम बदलकर बॉलीवुड में एंट्री ली थी और अब इसकी गिनती सक्सेसफुल सेलेब्स में होती है.
आज हम आपको बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर के अबरे में बताएंगे जो आज फिल्म इंडस्ट्री के कामयाब एक्टर्स में शुमार है. हालांकि बॉलीवुड में पहचान बनाने से पहले इसने कड़ा संघर्ष किया. कभी ये एक्टर 12 लोगों संग एक फ्लैट में रहता था. ऑडीशन पर ऑडीशन देता था. इसने बॉलीवुड में एंट्री भी नाम बदलकर ली थी. अब ये करोड़ों का मालिक है और 5 करोड़ की कार में सफर करता है.
1/7

क्या आप इतनी हिंट देने के बाद समझ पाए हैं कि यहां किस एक्टर की बात हो रही है. हम आपसे चर्चा कर रहे हैं एक्टर कार्तिक आर्यन के बारे में.
2/7

22 नवंबर 1990 को कार्तिक आर्यन का जन्म मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हुआ था. कार्तिक का असली नाम कार्तिक तिवारी हैं. हालांकि बाद में वे कार्तिक तिवारी से कार्तिक आर्यन हो गए.
Published at : 25 Aug 2024 11:00 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट

























