एक्सप्लोरर
जब लिफ्ट में 'हीमैन' ने जड़ दिया अनजान शख्स को थप्पड़, बोले - ‘अब यकीन हुआ मैं धर्मेंद्र हूं’, जानें दिलचस्प किस्सा
Dharmendra Funny Kissa: धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा के वो सुपरस्टार हैं. जो पर्दे के साथ रियल लाइफ में भी एकदम निडर रहे हैं. इस रिपोर्ट में हम आज आपको उनका एक पुराना लेकिन बेहद फनी किस्सा बताने वाले हैं.
धर्मेंद्र ना सिर्फ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की पहली पीढ़ी के सितारों में सबसे खास हैं बल्कि उनकी फैन फॉलोइंग आज भी करोड़ों में है. धर्मेंद्र अपनी जवानी के दिनों में जितने चार्मिंग और डैशिंग थे आज भी इतनी उम्र के बावजूद उनके लुक्स दमदार हैं. धर्मेंद्र अपनी एक्शन हीरो वाली इमेज के लिए जाने जाते हैं तो वहीं उन्होंने कई फिल्मों में शानदार एक्टिंग भी दर्शकों तक पहुंचाई है. आज धर्मेंद्र की जिंदगी से जुड़ा एक ऐसा किस्सा बताएंगे जब उन्होंने लिफ्ट में एक शख्स को घूंसा जड़ दिया था. आखिर क्यों गरम हो गए थे धरम आज आपको बताएंगे.
1/7

दरअसल एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान जॉनी लीवर ने धर्मेंद्र की जिंदगी से जुड़े किस्सों की बात छेड़ दी. इस दौरान जॉनी लीवर ने उनके रियल लाइफ ही मैन होने का किस्सा भी बताया.
2/7

जॉनी लीवर दरअसल बॉलीवुड के डेयरिंग लोगों की बात कर रहे थे तो उन्होंने कहा कि यूं तो इंडस्ट्री में कई लोग निडर हैं, लेकिन धर्मेंद्र सच में बेहद ज्यादा डेयरिंग हैं.
3/7

जॉनी लीवर ने बताया कि एक बार धर्मेंद्र किसी होटल में लिफ्ट से नीचे आ रहे थे. तभी वहां मौजूद एक शख्स ने उन्हें देखकर कहा कि कौन है ये. तो धर्मेंद्र ने बताया कि मैं धर्मेंद्र हूं.
4/7

जॉनी ने आगे कहा कि, धर्मेंद्र की बात सुनकर उस शख्स ने कहा कि मैं नहीं मानता तुम धर्मेंद्र हो, मैं कैसे मानूं. इसके बाद धर्मेंद्र ने उस शख्स को एक जड़ दिया और पूछा कि अब यकीन आया कि मैं धर्मेंद्र हूं.
5/7

दरअसल जॉनी लीवर से फिल्मों में दादागीरी को लेकर सवाल पूछा गया था. इस पर जॉनी लीवर ने कहा कि हां होती तो थी और करने वाले बाद में पछताए भी. हालांकि फिर उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र बेहद डेयरिंग आदमी हैं. वो जैसे फिल्मों में हैं वैसे रियल लाइफ में भी हैं.
6/7

जॉनी लीवर ने कहा कि वो किसी से डरते नहीं, बहुत अच्छे इंसान हैं. धर्मेंद्र का सिर फिर जाए तो वो देखते नहीं कि सामने कौन है. जट आदमी है, डरता नहीं है बिल्कुल भी.
7/7

बता दें कि धर्मेंद्र अभी भी फिल्मों में एक्टिव हैं. आखिर बार उन्हें शाहिद कपूर के साथ फिल्म ‘तेरी बातों में उलझा जिया’ में देखा गया था.
Published at : 01 Jul 2024 07:10 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
विश्व
बॉलीवुड
आईपीएल
























