एक्सप्लोरर
पति नुपूर शिखरे पर आमिर खान की बेटी Ira Khan ने लुटाया प्यार, बर्थडे पर शेयर की रोमांटिक पोस्ट
Ira Khan Birthday Wish: 17 अक्टूबर को आयरा खान के पति नुपूर शिखरे का बर्थडे है. आयरा ने पोस्ट कर पति को बर्थडे विश किया है. साथ ही लंबा-चौड़ा कैप्शन लिखा है.
आमिर खान की बेटी आयरा खान ने पति नुपूर शिखरे को बर्थडे विश किया है. उन्होंने पति के लिए एक खास पोस्ट शेयर की है और तारीफों के पुल बांधे हैं.
1/7

आयरा खान ने पोस्ट कर लिखा- आप मेरी जिंदगी की मोस्ट फेवरेट चीज, डिसिजन और एक्सपीरियंस हो...सबकुछ. आप मुझे हंसाते हो, आप मुझे थामे हुए हो, आप मुझे समझाते हो (बॉलीवुड और लाइफ). आप मुझे याद दिलाते हो कि केयर क्या है और आप ऐसा स्पेस क्रिएट करते हो जहां मैं केयरफ्री रह सकती हूं. ये माइंड ब्लोइंग और हार्ट हीलिंग है. हैप्पी बर्थडे, मेरे प्यार.
2/7

आगे आयरा ने लिखा- मैं उम्मीद करती हूं कि आपके नॉर्मल दिन हों, जैसा आप चाहते हो. कुछ एक्स्ट्रा रिमाइंडर और अहसास भी हो कि आपको कितना प्यार और सराहा जाता है. दिग्गज कैटेगरी के एक साल और करीब- वर्ल्ड चैम्पियनशिप! धीरे-धीरे मगर स्थिरता से चलना.
Published at : 17 Oct 2024 10:01 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट























