एक्सप्लोरर
Hrithik Roshan ने गर्लफ्रेंड और दोनों बेटों के साथ एंजॉय की मूवी डेट, रेहान और रिदान के साथ Saba की दिखी खास बॉन्डिंग
Hrithik Roshan-Saba Azad: फ्राइडे नाइट ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद और दोनों बेटों रेहान और रिदान के साथ मूवी देखने निकले थे. इस दौरान पैप्स ने इनकी जमकर तस्वीरें क्लिक की.
ऋतिक रोशन ने गर्लफ्रेंड सबा आजाद और दोनों बेटों के साथ देखी मूवी
1/10

ऋतिक रोशन शुक्रवार शाम मुंबई में पीवीआर जुहू के बाहर लेडी लव सबा आजाद और दोनों बेटों के साथ स्पॉट किये गए थे.
2/10

इस दौरान ऋतिक हुडी और ट्राउजर पहने नजर आए, उन्होंने कैप भी लगाई हुई थी. ऋतिक इस लुक में काफी डैशिंग लग रहे थे.
3/10

वहीं सबा क्रॉप टॉप और बैगी पैंट में काफी स्टाइलिश लग रही थीं. उन्होंने अपने बाल खुले छोड़े थे.
4/10

ऋतिक के छोटे बेटे रिदान इस दौरान ब्लैक शर्ट और डेनिम में नजर आए.
5/10

ऋतिक के बड़े बेटे रेहान ऑल ब्लैक लुक में डैपर लग रहे थे.
6/10

बता दें कि ऋतिक के दोनों बेटे एक्टर की गर्लफ्रेंड सबा आजाद से खास बॉन्ड शेयर करते हैं.
7/10

ऋतिक और सबा अक्सर रेहान और रिदान के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखे जाते हैं.
8/10

इससे पहले ऋतिक और सबा नए साल के मौके पर रेहान और रिदान के साथ वेकेशन पर गए थे. इसकी तस्वीरें ऋतिक ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी.
9/10

ऋतिक ने 2006 में रिहान और 2008 में अपनी एक्स वाइफ सुज़ैन खान के साथ रिदान का वेलकम किया था. ऋतिक और सुजान ने साल 2000 में शादी की थी. हालांकि 2014 में उनका तलाक हो गया था.
10/10

वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋतिक जल्द ही सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘फाइटर’ में नजर आएंगे. इस फिल्म में वे पहली बार दीपिका पादुकोण के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे. वहीं वे जूनियर एनटीआर के साथ वॉर फ्रैंचाइज़ी को एक्सटेंड करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. दोनों के नवंबर 2023 में ‘वॉर 2’ की शूटिंग शुरू करने की उम्मीद है. हालांकि, मेकर्स ने इसे लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं की है.
Published at : 06 May 2023 07:59 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट























