एक्सप्लोरर
कितनी पढ़ी-लिखी हैं सारा अर्जुन? 'धुरंधर' में कमाल की एक्टिंग से छा गई हैं एक्ट्रेस
Sara Arjun Education: धुरंधर’ में अपनी दमदार एक्टिंग से छा गईं सारा अर्जुन की पढ़ाई और जर्नी ने उन्हें कम उम्र में ही कॉन्फिडेंट और टैलेंटेड बनाया. यहां जानिए कितनी पढ़ी-लिखी हैं एक्ट्रेस.
धुरंधर’ में अपनी स्ट्रॉन्ग स्क्रीन प्रेज़ेंस से सबका ध्यान खींचने वाली सारा अर्जुन की जर्नी भी उतनी ही इम्प्रेसिव है. आइए जानते हैं उनकी एजुकेशन और उस रास्ते के बारे में जिसने उन्हें इतनी कम उम्र में इतना कॉन्फिडेंट और टैलेंटेड बनाया.
1/8

रणवीर सिंह स्टारर ‘धुरंधर’ सिर्फ अपने दमदार एक्शन और थ्रिलर वाइब के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी नई लीड एक्ट्रेस सारा अर्जुन की वजह से भी चर्चा में है. फिल्म में सारा की स्क्रीन प्रेज़ेंस इतनी स्ट्रॉन्ग और इम्पैक्टफुल है कि ऑडियंस उनकी ओर खुद-ब-खुद खिंच जाती है.
2/8

सारा की खास बात ये है कि उनकी एक्टिंग में नयापन है, लेकिन ओवर-ड्रामैटिक कुछ भी नहीं. कैमरे के सामने उनकी सहजता, उनकी आंखों का एक्सप्रेशन और उनकी बॉडी लैंग्वेज , सब मिलकर उन्हें स्क्रीन पर बेहद रिलेटेबल, रियल और इंप्रेसिव बनाते हैं.
Published at : 06 Dec 2025 04:14 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























