एक्सप्लोरर
Tiger 3: सलमान खान के डूबते करियर को साउथ के इस शख्स ने दिया था सहारा, जानिए कैसे 'टाइगर' रातोंरात बना था एंग्री यंगमैन ?
Tiger 3: बॉलीवुड के टाइगर यानि सलमान खान आज इंडस्ट्री पर अपनी धाक जमाए हुए हैं. लेकिन एक वक्त था जब उनका टॉप करियर डूबने लगे था. ऐसे में साउथ एक एक्टर और डायरेक्टर ने सलमान का हाथ थाम था.
जानिए दोबारा कैसे स्टार बने थे सलमान खान
1/6

सलमान खान के पास बॉलीवुड में पैंतीस साल लंबा शानदार करियर है, करोड़ों फैन्स हैं और वो आज के दौर में इंडस्ट्री के सबसे चहेते स्टार्स में शुमार हैं. लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब सलमान खान का करियर एक के बाद एक फ्लॉप फिल्मों के थपेड़े झेल रहा था. मझधार में फंसे सलमान खान के डूबते करियर को साउथ फिल्मों के एक एक्टर ने ऐसा उबारा कि वो स्टारडम की सीढ़ियां बेहद तेजी के साथ चढ़े और आज भाईजान इंडस्ट्री की जान बन चुके हैं. कौन हैं वो एक्टर और कैसे उन्होंने सलमान खान के करियर को एक सफल दिशा दी, आज आपको बताएंगे.
2/6

दरअसल साल 2002 से 2007 के बीच सलमान खान के करियर का ऐसा दौर आया था. जब एक के बाद एक सलमान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर रही थीं. मैने प्यार क्यों किया, ये है जलवा, गर्व द प्राइड जैसी फिल्में सलमान के करियर को मझधार में फंसा चुकी थीं. लगातार असफल फिल्मों के बीच सलमान खान के काम पर सवाल उठने लगे थे और वो एक हिट फिल्म के लिए तरस रहे थे.
Published at : 29 Sep 2023 10:37 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
स्पोर्ट्स



























