एक्सप्लोरर
पेरिस से लौटीं दीपिका पादुकोण की 10 तस्वीरें, एयरपोर्ट पर दिखा ग्लैमरस लुक
Glamorous Airport Look: दीपिका हाल ही में पेरिस गई थीं, जहां उन्होंने 2025 एलवीएमएच प्राइज फॉर यंग डिज़ाइनर्स में ज्यूरी मेंबर के रूप में हिस्सा लिया. यह इस अवॉर्ड की पहली भारतीय ज्यूरी बनीं.
दीपिका, जो लुई विटॉन की ब्रांड एंबेसडर भी हैं, ने इस अवॉर्ड के विजेता को सम्मानित किया. इवेंट खत्म होने के बाद वह मुंबई लौटीं, जहां एयरपोर्ट पर भी उनका ग्लैमरस लुक सबका ध्यान खींच गया.
1/10

दीपिका पादुकोण हाल ही में पेरिस गई थीं, जहां उन्होंने 2025 एलवीएमएच प्राइज फॉर यंग डिजाइनर्स में ज्यूरी सदस्य के रूप में अपनी भूमिका निभाई. यह अवसर उनके लिए ऐतिहासिक था क्योंकि वह इस प्रेस्टिजियस अवॉर्ड की पहली भारतीय ज्यूरी बनीं.
2/10

यह प्राइज दुनिया के सबसे बड़े और चर्चित फैशन अवॉर्ड्स में से एक माना जाता है, जहां नए और टैलेंटेड डिज़ाइनर्स को ऑनर किया जाता है. दीपिका लुई विटॉन की ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर हैं, और उन्होंने पेरिस में विजेता को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.
Published at : 04 Sep 2025 05:31 PM (IST)
और देखें

























