एक्सप्लोरर
जब विलेन बन ये एक्टर खा गया था लीड एक्टर का रोल, फिर साथ कभी नहीं किया काम, जानें कौन है वो
Shahrukh Khan and Sunny Deol: 1993 में आई फिल्म डर का वो किस्सा जो आज भी चर्चा में है. फिल्म में लीड एक्टर सनी देओल पर विलेन शाहरुख खान भारी पड़े थे. शाहरुख-सनी के बीच जो दरार आई वो भर ना पाई.
बॉलीवुड में कई एक्टर्स के बीच विवादों की खबर रही है. उनमें से शाहरुख खान और सनी देओल भी हैं लेकिन अब उनके बीच सब ठीक है.
1/7

साल 1993 में यश चोपड़ा की फिल्म डर रिलीज हुई जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही. इस फिल्म में यश चोपड़ा ने सनी देओल, जूही चावला के साथ आमिर खान को लेना चाहा था लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. आमिर रोमांटिक एक्टर थे इसलिए 'डर' को मना कर दिया और ये फिल्म शाहरुख खान को मिल गई.
2/7

शाहरुख को काम की जरूरत थी इसलिए को किसी रोल को मनाा नहीं करते थे लेकिन 'डर' में उनका विलेन अवतार ही लोगों के दिलों में उतर गया. विलेन का ये रोल लीड एक्टर सनी देओल पर भारी पड़ गया. फिल्म को जबरदस्त सफलता मिली और इसका क्रेडिट शाहरुख खान को मिल गया.
Published at : 19 Feb 2024 03:06 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
मनोरंजन

























