एक्सप्लोरर
Anurag Kashyap Birthday: अजय-संजय से भी ज्यादा रईस हैं अनुराग कश्यप, इतने अरब की दौलत के मालिक हैं डायरेक्टर
Anurag Kashyap Birthday: बॉलीवुड के शानदार फिल्ममकेर्स में शामिल अनुराग कश्यप रईसी के मामले में भी काफी आगे हैं. वे नेटवर्थ में अजय देवगन और संजय दत्त जैसे सुपरस्टार्स को भी पीछे छोड़ते हैं.
बॉलीवुड के शानदार फिल्ममकेर्स में शामिल अनुराग कश्यप ने अपने लंबे और सफल करियर में कई बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज बनाई है. बॉलीवुड में उन्होंने नाम कमाने के साथ ही खूब पैसा भी कमाया है. रईसी के मामले में वे संजय दत्त और अजय देवगन जैसे सुपरस्टार्स से भी आगे हैं. अनुराग के बर्थडे के मौके पर एक नजर डालते हैं उनकी नेटवर्थ पर.
1/7

हिंदी सिनेमा के पॉपुलर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप 10 सितंबर को 52 साल के होने जा रहे हैं. अनुराग का जन्म 10 सितंबर 1972 को उत्तर प्रदश के गोरखपुर में हुआ था.
2/7

अनुराग कश्यप डायरेक्टर और प्रोडूसर होने के अलावा राइटर भी हैं. उन्होंने अपनी कई फिल्मों की कहानी भी लिखी हैं. वे फिल्मों के साथ ही कई सीरीज भी बना चुके हैं.
3/7

अनुराग कश्यप को सबसे पहले शोहरत मिली थी फिल्म 'सत्या' से. साल 1998 में आई इस फिल्म में अहम रोल मशहूर एक्टर मनोज बाजपेयी ने निभाया था. इसके डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा थे और इसकी कहानी अनुराग ने लिखी थी.
4/7

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अनुराग कश्यप को बड़ी और खास पहचान फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से मिली थी. साल 2012 में आई इस फिल्म को अनुराग ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में मनोज बाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और हुमा कुरैशी ने लीड रोल प्ले किया था.
5/7

'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से अनुराग का सितारा रातोंरात चमक गया था. बता दें कि अनुराग की शानदार फिल्मों में 'सेक्रेड गेम्स', 'लस्ट स्टोरी', 'बॉम्बे वैलवेट', 'देव डी', 'ब्लैक फ्राइडे' और 'नो स्मोकिंग' आदि शामिल है.
6/7

खूब शोहरत के साथ ही अनुराग ने खूब दौलत भी कमाई है. डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक अनुराग की टोटल संपत्ति 850 करोड़ रुपये है. वे संजय दत्त और अजय देवगन से भी ज्यादा रईस हैं.
7/7

'द फाइनेंशियल एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के मुताबिक अजय देवगन की नेटवर्थ 500 करोड़ रुपये है. वहीं जीक्यू इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक संजय दत्त की नेटवर्थ 295 करोड़ रुपये है. दोनों एक्टर्स की नेटवर्थ मिलाकर भी अनुराग कश्यप से कम है.
Published at : 09 Sep 2024 04:52 PM (IST)
और देखें






















