एक्सप्लोरर
Kareena Kappor से लेकर Aishwarya Rai तक, को-स्टार की वजह से इन सितारों ने सुपरहिट फिल्मों को मारी लात
Stars Reject Film Due to Co-Stars : बॉलीवुड सेलेब्स अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियां बटोरते हैं.लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ स्टार्स ऐसे भी है जिन्होंने को-स्टार की वजह से फिल्में छोड़ दी.
इन स्टार्स ने को-स्टार की वजह से छोड़ी फिल्म
1/6

रणवीर सिंह– इस लिस्ट में रणवीर सिंह का भी नाम शामिल है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘बार बार देखो’ में मेकर्स पहले रणवीर सिंह को साइन करना चाहते थे. लेकिन रणवीर ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया क्योंकि तब इसमें दीपिका को लिया जा रहा था. लेकिन बाद में फिल्म की कास्ट बदल दी गई और इसमें कैटरीना कैफ के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आए थे.
2/6

ऐश्वर्या राय बच्चन - सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन काफी टाइम तक रिलेशनशिप में रहे थे. हालांकि दोनों का रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया औऱ इनका ब्रेकअफ हो गया. जिसके बाद ऐश्वर्या को संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' ऑफर हुई थी, लेकिन ऐश्वर्या ने फिल्म करने से मना कर दिया. क्योंकि खबरें था कि फिल्म में सलमान को कास्ट किया जा रहा था.
Published at : 18 Nov 2022 04:52 PM (IST)
और देखें

























