एक्सप्लोरर
हूबहू पापा जैसी दिखती हैं एआर रहमान की बेटी खतीजा! देखें सिंगर की बिना नकाब की तस्वीरें
एआर रहमान-खतीजा रहमान
1/6

फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर और म्यूज़िक कंपोज़र एआर रहमान की बेटी खतीजा रहमान अपने गानों से ज्यादा अपने लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं. ये बात तो सभी जानते हैं कि खतीज हमेशा अपने चेहरे को नकाब से ढककर रखती हैं. उनका चेहरा आजतक किसी ने नहीं देखा है. वैसे इस वजह से सिंगर को काफी ट्रोल भी किया जाता है.
2/6

खतीजा की जितनी भी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं उन सब में उन्होंने बुर्का पहना होता है या चेहरे को नकाब से ढका होता है. यहां तक की खतीजा ने अपनी शादी तक में चेहरे पर नकाब लगा रखा था.
Published at : 11 Jun 2022 03:45 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
ओटीटी
महाराष्ट्र

























