एक्सप्लोरर
ओलंपिक के बाद भी जारी रहेगा Sports Fever, रिलीज होंगी Jersey से लेकर Maidaan तक खेलों पर बनी आधा दर्जन फिल्में
जर्सी
1/5

पिछले महीने रिलीज हुई राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म तूफ़ान को काफी सफलता मिली थी. इस फिल्म में फरहान अख्तर, मृणाल ठाकुर और परेश रावल मुख्य भूमिका में थे. बॉलीवुड में खेल का क्रेज बना हुआ है क्योंकि बॉलीवुड में कई ऐसी स्पॉर्टस की फिल्में है जो रिलीज होने की प्रतीक्षा कर रही हैं. अजय देवगन की आने वाली फिल्म मैदान में साल 1952-1962 के बीच भारत के फुटबॉल के स्वर्ण युग की कहानी दिखाई देगी. इसमें अजय को फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम के रूप में दिखाया जाएगा. फिल्म में प्रियामणि और गजराज राव भी हैं और ये फिल्म 15 अक्टूबर, 2021 को रिलीज होगी.
2/5

तेलुगु नाटक अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक कबीर सिंह के साथ जबरदस्त सफलता का स्वाद चखने के बाद शाहिद कपूर की पाइपलाइन में एक और तेलुगु रीमेक है जर्सी. फिल्म उन्हें एक क्रिकेटर के रूप में पेश करेगी जो अपने बेटे की खातिर खेल में वापसी करने की कोशिश करता है. फिल्म में शाहिद के पिता पंकज कपूर और मृणाल ठाकुर भी हैं.
Published at : 06 Aug 2021 11:34 PM (IST)
और देखें

























