एक्सप्लोरर
किरोड़ी लाल मीणा कौन हैं? मंत्री पद से इस्तीफा देकर राजस्थान की राजनीति में ले आए भूचाल
Kirori Lal Meena Resigned: राजस्थान के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, इस्तीफा अब तक स्वीकार नहीं किया गया है.
किरोड़ी लाल मीना ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा
1/4

राजस्थान के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को अपना इस्तीफा भेजा है. हालांकि, इस्तीफा अब तक स्वीकार नहीं किया गया है. बताया जा रहा है कि यह इस्तीफा कुछ दिनों पहले भेजा गया था, लेकिन इसकी जानकारी अब सामने आई है. किरोड़ी लाल मीणा राजस्थान और भाजपा के कद्दावर नेताओं में से एक हैं और लंबे समय से राजनीति में हैं.
2/4

किरोड़ी लाल मीणा ने लोकसभा चुनाव के दौरान यह कहा था कि अगर भाजपा दौसा सीट पर हार जाती है तो वह अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के पहले यह बात कही थी. जिस दिन लोकसभा चुनाव के नतीजे आए तो उन्हें पता चला कि वह दौसा सीट हार गए थे. इस दौरान राजनीतिक गलियारों में कयासों का बाजार गर्म हो गया कि वह इस्तीफा दे देंगे, लेकिन अब उन्होंने इसका ऐलान कर दिया है.
Published at : 04 Jul 2024 01:35 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
इंडिया

























