एक्सप्लोरर
UP Election 2022: पांच चरणों का चुनाव पूरा, पीएम मोदी से लेकर अखिलेश यादव तक ने किए हैं ये दावे
पीएम मोदी, अखिलेश यादव और अमित शाह
1/7

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए पांच चरणों की वोटिंग हो चुकी है. अब बाकी के दो चरणों के लिए नेताओं का धुंआधार कैंपेन जारी है. छठे चरण के लिए तीन मार्च को और सातवें चरण के लिए सात मार्च को मतदान होगा. इस बीच सोमवार को बीजेपी और सपा दोनों दलों ने दावा किया कि पांच चरणों के चुनाव के बाद साफ हो गया है कि जनता उसपर भरोसा जता रही है.
2/7

पीएम मोदी ने बलिया की रैली में कहा कि उत्तर प्रदेश में पांच चरण के चुनाव हो चुके हैं, पश्चिम से पूरब तक घोर परिवारवादियों को जनता ने नकार दिया है, यूपी के लोगों ने बता दिया है कि यूपी की गाड़ी अब जात-पात की गलियों में अटकने वाली नहीं है .’’
3/7

पीएम मोदी ने कहा कि विकास के हाइवे पर रफ़्तार भर ली है और जाति से ऊपर उठकर राष्ट्रहित का सम्मान और परिवारवाद का विरोध यही तो बलिया की परिभाषा है.
4/7

वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि छठे चरण के चुनाव में बस्ती की जनता भाजपा को छांट देगी. हार देखकर बीजेपी नेताओं ने अपनी गाड़ियों और घरों से झंडे उतार लिए हैं. संतकबीर नगर में अखिलेश ने कहा कि पांच चरण के मतदान के बाद सपा गठबंधन बहुमत से आगे निकल गया है. जो गर्मी निकालने की बात करते थे, पांच चरण के मतदान के बाद ठंडे पड़ गए हैं.
5/7

अखिलेश यादव ने कहा कि जब से बीजेपी आई है महंगाई बढ़ा रही है. डीजल पेट्रोल ₹100 से पार हो गया है. बीजेपी सत्ता में दोबारा आ गई तो पेट्रोल ₹200 लीटर बिकेगा.
6/7

बीजेपी नेता ने कहा कि बीजेपी की सरकारों ने सबका साथ-सबका विकास के मंत्र के साथ काम किया. अमित शाह ने कहा कि बीजेपी सरकार बना दो और बीजेपी सरकार बनने के बाद यूपी में किसी भी किसान को बिजली का बिल नहीं भरना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि बिजली मुफ्त मिलेगी, गरीबों की बच्चियों को उच्च शिक्षा के लिए मुफ्त में स्कूटी, उच्च शिक्षा के छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन देने का वादा किया.
7/7

इसी तरह के दावे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी किए. गोरखपुर में योगी ने कहा, ''पांच चरणों के चुनाव हो चुके हैं और रूझान स्पष्ट है, बीजेपी पूर्ण बहुमत से आगे चल रही है. छठे और सातवें चरण में हम केवल छक्का लगाने के लिए तैयार हैं.''
Published at : 28 Feb 2022 05:33 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट























