एक्सप्लोरर
Maharashtra Politics: शरद पवार के बयान ने बढ़ा दी उद्धव ठाकरे की टेंशन! संजय राउत ने बताया था सीएम चेहरा
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने उद्धव ठाकरे को विपक्षी गठबंधन एमवीए के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश करने की मांग की है. हालांकि, अब इस पर शरद पवार ने प्रतिक्रिया दी है.
शरद पवार (फाइल फोटो)
1/7

NCP (सपा) अध्यक्ष शरद पवार ने शनिवार (29, जून) को महाराष्ट्र में किसी एक नेता को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किए जाने की बात को खारिज कर दिया है.
2/7

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, शरद पवार ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर में प्रेस से बातचीत में कहा कि हमारा गठबंधन ही हमारा सामूहिक चेहरा है. एक व्यक्ति हमारा मुख्यमंत्री पद का चेहरा नहीं बन सकता. सामूहिक नेतृत्व हमारा फॉर्मूला है. उन्होंने कहा कि हमारे सभी तीन गठबंधन सहयोगी इस संबंध में निर्णय लेंगे.
3/7

दरअसल, शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने उद्धव ठाकरे को विपक्षी गठबंधन एमवीए के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश करने की मांग की है.
4/7

शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में भारतीय किसान और श्रमिक पार्टी (पीडब्ल्यूपी) और आम आदमी पार्टी (AAP) जैसे सहयोगियों को एमवीए में शामिल किया जाएगा.
5/7

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने शनिवार को कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा अपने संबोधन में आपातकाल का जिक्र करना उचित नहीं था और यह उनके पद की गरिमा के अनुरूप नहीं था.
6/7

शरद पवार ने प्रेस से कहा कि उनके भतीजे और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की ओर से शुक्रवार को पेश किए गए बजट में घोषित की गई रियायतें राज्य विधानसभा चुनाव से पहले यह दिखाने का एक प्रयास मात्र है कि वे कुछ बड़ा करने जा रहे हैं.
7/7

शरद पवार ने कहा कि जिस पार्टी के पास सबसे ज्यादा विपक्षी सांसद होते हैं, वही पार्टी नेता चुनती है. कांग्रेस सांसदों ने राहुल गांधी को अपना नेता चुना है. यह नई पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करता है, जिसकी राजनीतिक पृष्ठभूमि और समर्पण है. मुझे यकीन है कि वह चमकेंगे.
Published at : 29 Jun 2024 09:23 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























