एक्सप्लोरर
Lok Sabha Election: चुनाव में दून स्कूल की धूम, अलग-अलग पार्टियों से मैदान में उतरे 4 क्लासमेट
Election 2024: जितिन प्रसाद, रघाव लखनपाल, नुकुलनाथ और कालिकेश सिंह देव दून स्कूल में एक क्लास में पढ़ चुके हैं. ये सभी अलग-अलग सीट से चुनाव मैदान में हैं. कालिकेश सिंह देव MLA के लिए लड़ रहे हैं.
लोकसभा चुनाव 2024 के दो चरणों का मतदान हो चुका है. तीसरे चरण के लिए वोटिंग 7 मई को होगी. इस बीच चुनाव प्रचार में सभी नेता और राजनीतिक दल अपने-अपने विरोधी दलों और उम्मीदवारों के खिलाफ जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. नेताओं के सियासी जंग को देखकर नहीं लगता कि ये कभी आपस में अच्छे दोस्त भी हो सकते हैं. (कालिकेश सिंह देव, राघव लखनपाल, नुकुलनाथ और जितिन प्रसाद क्रमश:)
1/6

पर इन सबके बीच मौजूदा चुनाव में कुछ ऐसे भी नेता हैं जो हैं तो अलग-अलग दलों के प्रत्याशी, लेकिन इनके बीच गहरी दोस्ती है. ये सभी बीच-बीच में एक-दूसरे का हालचाल भी पूछते हैं. इनके बीच सियासी दुश्मनी दूर तक नजर नहीं आती.
2/6

हम जिन नेताओं की बात कर रहे हैं वे सभी दून स्कूल के 1992 बैच के साथी हैं. इनमें सबसे बड़ा नाम भाजपा के जितिन प्रसाद का है. इसके बाद नुकुलनाथ, राघव लखनपाल और कालिकेश सिंह देव का नाम आता है.
3/6

जितिन प्रसाद जहां उत्तर प्रदेश की पीलीभीत लोकसभा सीट से इस बार बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं, तो वहीं राघव लखनपाल बीजेपी के टिकट पर सहानपुर से ताल ठोक रहे हैं.
4/6

कमलनाथ के बेटे और कांग्रेस के नेता नकुलनाथ मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. कालिकेश सिंह देव ओडिशा विधानसभा चुनाव में बोलानगिर सीट पर बीजेडी के टिकट पर अपनी ताकत दिखा रहे हैं. सिंह देव 2019 तक लोकसभा सांसद थे.
5/6

यूपी की सहारनपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी लखनपाल कहते हैं कि हम सभी दोस्त कभी-कभी वॉट्सऐप ग्रुप पर बात कर लेते हैं. हालांकि यह बातचीत राजनीति की नहीं होती है. हम सब एक-दूसरे से हाल चाल पूछते हैं. एक-दूसरे को बधाई देते हैं.
6/6

लखनपाल कहते हैं कि अलग-अलग व्यस्तताओं की वजह से हम लोग लगातार नहीं मिल पाते. कभी-कभी ही मुलाकात हो पाती है. 2017 में स्कूल में हुए के कार्यक्रम में ये सभी स्कूल में एक साथ मिले थे.
Published at : 05 May 2024 02:47 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























