एक्सप्लोरर
Karnataka: Congress की सरकार में Yediyurappa पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार? BJP का क्या है प्लान?
Karnataka Congress On B S Yediyurappa: भाजपा के वरिष्ठ नेता बी एस येदयुरप्पा की गिरफ्तारी पॉक्सो एक्ट के तहत होगी, जिसमें जमानत भी नहीं होती है. 17 साल की नाबालिग की मां ने ये आरोप लगाए हैं.
कर्नाटक कांग्रेस का बी एस येदियुरप्पा पर लगाए आरोप
1/7

2019 के चुनाव में कर्नाटक बीजेपी का गढ़ था. 28 में से 25 सीटें बीजेपी के खेमे में थी, लेकिन 5 साल के बाद भारतीय जनता पार्टी ना तो 2019 रिपीट कर सकी ना ही कांग्रेस पर अंकुश लगा पाई.
2/7

वहीं कांग्रेस इसलिए खुश नहीं है, क्योंकि कर्नाटक में सरकार होने के बाद भी 14-15 सीटें नहीं मिल पाई और भाजपा इसलिए दुखी है कि कांग्रेस से ज्यादा सीटें लाने के बावजूद भी घाटे में रही है. इन सब के बीच दक्षिण में बीजेपी के सबसे बड़े नेता बी एस येदयुरप्पा को 81 साल की उम्र में जेल जाना पड़ सकता है. कर्नाटक सरकार ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है.
3/7

न्यूज तक की रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा के वरिष्ठ नेता बी एस येदयुरप्पा की गिरफ्तारी पॉक्सो एक्ट के तहत होगी, जिसमें जमानत भी नहीं होती है. पॉक्सो यानी कि बच्चों के साथ हुए यौन शोषण के बाद उन्हें बचाने का कानून. बी एस येदयुरप्पा ने हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका लगाई. वहीं बेंगलुरु कोर्ट में गैर जमानती वारंट जारी हुआ है. सीबीआई ने उनको पूछताछ के लिए सम्मन भी भेजा है.
4/7

कर्नाटक के गृहमंत्री परमेश्वर ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि जरूरत पड़ने पर पॉक्सो के तहत बी एस येदयुरप्पा को गिरफ्तार भी किया जाएगा. हालांकि इसका अंत में फैसला तो सीआईडी ही करेगी. लोकसभा चुनाव के पहले ही बी एस येदयुरप्पा के साथ कांड शुरू हो गया था.
5/7

17 साल की नाबालिक लड़की की मां ने 14 मार्च को बी एस येदयुरप्पा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह जब बी एस येदयुरप्पा के पास मदद मांगने गईं तो उन्होंने उनकी बेटी के साथ यौन शोषण किया. बी एस येदयुरप्पा ने इस बात को मान लिया है कि महिला मिलने आई थी, लेकिन इस बात से साफ इनकार कर दिया है कि यौन शोषण हुआ है.
6/7

बी एस येदयुरप्पा के कार्यालय में महिला पर ही सवाल करते हुए आरोप लगाए हैं कि अब तक उसने 53 लोगों पर अलग-अलग आरोप लगाए हैं. इन सब में खास बात यह है कि जिस महिला ने आरोप लगाया है महिला का पिछले ही महीने लंग कैंसर की वजह से निधन हो गया है.क्योंकि मामला राज्य सरकार का है इसलिए केंद्र सरकार इसमें कोई भी मदद नहीं कर पाएगी.
7/7

बी एस येदयुरप्पा न केवल भाजपा बल्कि लिंगायत समुदाय के बड़े नेता है और कर्नाटक में भाजपा को खड़े करने के पीछे इन्हीं की मेहनत है. तीन बार कर्नाटक के सीएम भी रहे हैं. तीन बार मुख्यमंत्री रहने के बावजूद भी कभी भी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए. इनको सरकार गिराने और पार्टियों को तोड़ने की महारत हासिल है.@BSYBJP
Published at : 14 Jun 2024 02:48 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
विश्व
आईपीएल
जनरल नॉलेज


























