एक्सप्लोरर
1 करोड़ से ज्यादा फीस और शाही ठाठ, ये है दुनिया का सबसे महंगा स्कूल
World Most Expensive School: स्विट्जरलैंड का Institut Le Rosey दुनिया का सबसे महंगा और प्रतिष्ठित बोर्डिंग स्कूल है, जिसकी सालाना फीस 1 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है.
शिक्षा का मतलब अब सिर्फ ज्ञान होना बंद हो गया है, बल्कि आज यह एक जीवनशैली और प्रतिष्ठा का भी प्रतीक बन गया है. ऐसे में अगर किसी स्कूल की फीस 1 करोड़ रुपये से भी अधिक हो, तो आप सोचेंगे कि यहां कैसी खास सुविधाएं और शिक्षा मिलती होगी. स्विट्जरलैंड के रोले शहर में स्थित Institut Le Rosey को दुनिया का सबसे महंगा और प्रतिष्ठित बोर्डिंग स्कूल माना जाता है.
1/6

साल 1880 में पॉल-एमिल कार्नेल ने इस स्कूल की स्थापना की थी. इसे ‘School of Kings’ यानी ‘राजाओं का स्कूल’ भी कहा जाता है. स्कूल के असाधारण इतिहास और प्रतिष्ठा के चलते कई रियासतों और देशों के शाही परिवारों के बच्चे यहां पढ़ चुके हैं.
2/6

रिपोर्ट्स के अनुसार इस स्कूल की सालाना फीस करीब 1,13,73,780 रुपये यानी लगभग 1 करोड़ 14 लाख रुपये से ऊपर है. फीस में रहने, खाने, पढ़ाई के साथ-साथ म्यूजिक, खेलकूद, हॉर्स राइडिंग जैसी कई अतिरिक्त गतिविधियां भी शामिल हैं.
Published at : 06 Sep 2025 08:38 AM (IST)
Tags :
Educationऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
























