एक्सप्लोरर
बाबर से बहादुर शाह तक, कितने पढ़े-लिखे थे मुगल बादशाह
Mughal Emperors Educational Qualification: आज हम आपको बताएंगे कि मुगल शासक कितने पढ़े-लिखे थे और किन कार्यों में उनकी ज्यादा दिलचस्पी रहा करती थी.
बाबर से लेकर बहादुर शाह तक मुगल वंश ने भारत पर कई सालों तक शासन किया. इन शासकों में से कुछ विद्वान और कला के संरक्षक थे, तो कुछ युद्ध और राजनीति में कुशल थे. हालांकि ये कहा जाता है कि मुगलों के पास शिक्षा का अभाव था. उस समय मुगल साम्राज्य में कोई भी विश्वविद्यालय नहीं था. उन्हें शिक्षा दरबार के अंदर ही अलग-अलग विषयों के विशेषज्ञों से मिलती थी. आज हम आपको बताएंगे कि मुगल बादशाह कितने पढ़े लिखे थे.
1/7

बाबर को भारत में मुगल वंश के संस्थापक के रूप में जाना जाता है. बाबर की पहचान विद्वान, योद्धा और कवि के रूप में थी. उन्होंने अपनी आत्मकथा तुजुक ए-बाबरी लिखी, जो कि तुर्की भाषा में लिखी गई थी. इसे बाबरनामा और बाबर की यादें भी कहा जाता है.
2/7

बाबर के बाद हुमायूं ने शासन संभाला. कहा जाता है कि हुमायूं की गिनती बेहद विद्वानों में होती थी. वह अपना ज्यादा से ज्यादा समय पुस्तकालय में बिताया करते थे. यहां था कि पुस्तकालय में सीढ़ियों से गिरने के कारण हुमायूं की मौत हो गई थी.
Published at : 25 Apr 2024 03:51 PM (IST)
और देखें
























