एक्सप्लोरर
Love Weekly Horoscope 2025: इस सप्ताह प्रेम जीवन में क्या लाएंगे ग्रह-नक्षत्र, रिश्तों में बढ़ेगी नज़दीकी या भ्रम? जानें साप्ताहिक लव राशिफल
Love Horoscope weekly 26 मई से 1 जून तक बन रहे राजयोगों के प्रभाव से कुछ राशियों का प्रेम जीवन संवर सकता है, देखें आपकी राशि के लिए यह सप्ताह कैसा रहेगा प्रेम के मामलों में.
साप्ताहिक राशिफल 26 मई - 1जून 2025
1/12

मेष साप्ताहिक लव राशिफल- Aries Weekly Love Horoscope : इस सप्ताह प्रेम संबंधों में गर्मजोशी बनी रहेगी, लेकिन किसी पुराने मुद्दे को लेकर बहस संभव है. पार्टनर से बातचीत में विनम्रता ज़रूरी है. अविवाहितों को किसी दोस्त के माध्यम से लव प्रपोज़ल मिल सकता है. उपाय: मंगलवार को गुड़ और चने का दान करें. हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाएं.
2/12

वृषभ साप्ताहिक लव राशिफल- Taurus Weekly Love Horoscope : इस हफ्ते लव लाइफ में स्थिरता आएगी. अगर हाल ही में कोई दूरी आई थी, तो अब सुलह के योग हैं. शादीशुदा लोगों को साथी के साथ आउटिंग का मौका मिलेगा. सिंगल लोगों को workplace से कनेक्शन बनने का संकेत है. उपाय: शुक्रवार को सफेद फूल माता लक्ष्मी को चढ़ाएं और खीर का भोग लगाएं.
Published at : 26 May 2025 02:00 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
























